पत्नी के लवर को ड्रिंक्स के लिए ऑफर का लिखा लेटर, इस वजह से हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow11025549

पत्नी के लवर को ड्रिंक्स के लिए ऑफर का लिखा लेटर, इस वजह से हुआ वायरल

Infidelity: आमतौर पर जब किसी पुरुष को पता चलता है कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर (Extra Marital Affair) है तो वो आक्रामक हो जाता है. लेकिन इस मामले में ठीक इसके उलट हुआ. जानें क्या है माजरा.

पत्नी के लवर को लिखा लेटर हुआ वायरल (फाइल फोटो)

लंदन: हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर या तो आप हंसने लगेंगे या फिर आपको ये आदमी पागल लगेगा. आमतौर पर पत्नी के अफेयर की बात जानकर कोई भी पति भड़क सकता है, आक्रामक हो सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये बात जानकर कोई धैर्य से कैसे काम ले सकता है. लेकिन एक आदमी ने बिना पत्नी से झगड़ा या गुस्सा किए उसके लवर को बेहद हास्यास्पद लैटर लिखा. जानें क्या है पूरा मामला. 

  1. पत्नी पर गुस्सा किए बगैर उसके लवर को लिखा लेटर
  2. रेडिट पर शेयर किया लेटर
  3. साबित नहीं हुआ नोट असली है या नहीं

रेडिट पर शेयर किया लैटर

रेडिट पर यूके के एक व्यक्ति रॉबिन (बदला हुआ नाम) ने एक हाथ से लिखे हुए लेटर की फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करने के साथ रॉबिन ने लिखा कि इस लेटर को उसने अपनी पत्नी के लवर (पड़ोसी) को लिखा है. साथ ही इस पर उन्होंने कैप्शन दिया, ‘मैं अपने घर गया और अपनी पत्नी को किसी और के साथ बिस्तर पर देखा, मुझे पूरा यकीन है कि ये लेटर मैंने सही तरह से लिखा है.’

ये भी पढ़ें :- गुस्‍सैल बॉस से पड़ गया है 'पाला', ये टिप्‍स अपनाएं; माहौल रहेगा 'कूल'

क्या लिखा है लैटर में

पड़ोसी और पत्नी के लवर को लेटर में रॉबिन ने लिखा, 'हैलो, मैं आपको यह बताना चाहता था कि आप किसी ऐसी महिला के साथ संबंध बना रहे हैं जो शादीशुदा है और अभी हम दोनों दूसरे रिश्ते के लिए ओपन नहीं हैं. इसलिए आपको असल में मेरी पत्नी के साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए. मैं इस बात से सहमत हूं कि आपको अकेलापन हो सकता है, लिहाजा मुझे बुरा नहीं लगेगा कि आप कभी-कभी ड्रिंक्स के लिए उस वक्त मेरे घर आ सकते हैं जब मैं घर से बाहर हूं, लेकिन फ्यूचर में आप ऐसा करने के दौरान मुझे इशारा कर दें...' रॉबिन ने नोट पर साइन किए और नीचे लिखा 'चीयर्स, नंबर 86.'

fallback

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

हालांकि अभी तक यह बात साबित नहीं हो पाई है कि ये नोट असली है या नहीं. यह पोस्ट यूजर्स को खूब पसंद आ रही है और तकरीबन हजार लोग अब तक इस पर कमेंट कर चुके हैं. हालांकि कई लोगों ने इस लेटर की आलोचना भी की है.

ये भी पढ़ें :- रोमांटिक लाइफ को बनाना चाहते हैं स्‍पाइसी, डाइट में शामिल करें ये फूड!

Trending news