11 अप्रैल को होगा 20 राज्यों में पहले चरण का मतदान, आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर
Advertisement
trendingNow1514529

11 अप्रैल को होगा 20 राज्यों में पहले चरण का मतदान, आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर

चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के लिए आठ अप्रैल तक चुनाव मैदान में कुल उम्मीदवारों की संख्या 1279 है. 

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम जायेगा. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा. चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान के लिये 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद प्रचार अभियान जोर शोर से शुरु हो गया था. 

जोर-शोर से हुआ प्रचार
आयोग ने 17वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरण में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम दस मार्च को घोषित किया था.  चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के लिए आठ अप्रैल तक चुनाव मैदान में कुल उम्मीदवारों की संख्या 1279 है. इस चरण के लिए नामंकन की अंतिम तिथि 25 मार्च और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी. 

 

11 अप्रैल को सुबह 07 बजे से होगा मतदान
आयोग द्वारा अधिसूचना के अनुसार पहले चरण के मतदान वाली 91 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु होगा. इनमें से कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक, कुछ पर पांच बजे तक और कुछ सीटों पर छह बजे तक मतदान होगा. निर्वाचन नियमों के अनुसार मतदान खत्म होने के समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है. इसके मुताबिक, जिन सीटों पर शाम चार बजे तक मतदान है, उन सीटों पर मंगलवार शाम चार बजे से प्रचार थम जायेगा. इसी प्रकार पांच और छह बजे तक मतदान वाली सीटों पर आज शाम पांच बजे और छह बजे से प्रचार पर पाबंदी होगी. 

पहले चरण में यहां होगा मतदान
पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई) के अलावा आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर सुबह सात बजे से शाह छह बजे तक और बिहार की चार सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान की समय सीमा को देखते हुये उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मंगलवार शाम छह बजे और बिहार की चार सीटों पर शाम चार बजे चुनाव प्रचार रुक जायेगा. 

Trending news