RJD पर जमकर बरसे नीतीश कुमार, कहा- 'पति-पत्नी' के राज में अंधेरा था, अब भरपूर बिजली
Advertisement
trendingNow1514335

RJD पर जमकर बरसे नीतीश कुमार, कहा- 'पति-पत्नी' के राज में अंधेरा था, अब भरपूर बिजली

नीतीश कुमार कटाक्ष करते हुए कहा कि जब 14 वर्ष पूर्व बिहार में पति-पत्नी का राज था तब यहां अंधेरा कायम था.

नीतीश कुमार औरंगोबाद में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. (फाइल फोटो)

औरंगाबाद : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के शासनकाल को याद दिलाते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब 14 वर्ष पूर्व बिहार में पति-पत्नी का राज था तब यहां अंधेरा कायम था. उस समय लोग अपने बच्चों को कहते थे कि बाबू बाहर मत निकलना 'भूत' होगा. आज जब बिजली आ गई तब भूत भी भाग गया. आज किसी भी व्यक्ति को 'लालटेन' की जरूरत नहीं रह गई है. ज्ञात हो कि लालटेन आरजेडी का चुनाव चिन्ह भी है.

नीतीश कुमार औरंगाबाद के कुटुंबा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे बिहार के निरंतर विकास के लिए केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की आवश्यकता है.

बीजेपी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित इस जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंन कहा, "जब से मैं बिहार की बागडोर संभाला हूं, कानून का राज्य स्थापित कर न्याय के साथ पूरे क्षेत्र का विकास किया हूं. किसी भी समाज को मैंने उपेक्षा नहीं की है. स्त्री-पुरुष, पिछड़ी, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक व सवर्ण के उत्थान के लिए काम किया हूं."

उन्होंने कहा, "हमारे लिए सत्ता मेरा सेवा धर्म है. बहुत लोग धनोपार्जन के लिए सत्ता में आते हैं. हम अपने काम के मजदूरी मांगने आए हैं." मतदान करने की अपील करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि चैत्र छठ के दिन इस क्षेत्र में मतदान है, इस कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है.

Trending news