बेगूसराय: भूमिहारों के वोट में है 'राजतिलक' की ताकत, मुस्लिम हैं X फैक्टर?
topStories1hindi521112

बेगूसराय: भूमिहारों के वोट में है 'राजतिलक' की ताकत, मुस्लिम हैं X फैक्टर?

राजनीति विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके गरीब घर के कन्हैया का मुख्य मुकाबला बीजेपी के बड़े नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से है. 

बेगूसराय: भूमिहारों के वोट में है 'राजतिलक' की ताकत, मुस्लिम हैं X फैक्टर?

बेगूसराय: बिहार का 'लेनिनग्राद' व 'लिटिल मास्को' माना जाने वाला बेगूसराय इस बार के लोकसभा चुनाव में देश के 'हॉट' सीटों में शुमार हो गया है. इसकी वजह है जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार का चुनाव मैदान में उतरना. 'देशद्रोह' के आरोपी के रूप में प्रचारित युवक को लोग कौतूहल भरी नजरों से चुनाव लड़ते देख रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news