लोकसभा चुनाव परिणाम 2019, देशभर में बीजेपी की प्रचंड जीत, जीत का आंकड़ा 300 के पार
Advertisement

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019, देशभर में बीजेपी की प्रचंड जीत, जीत का आंकड़ा 300 के पार

कांग्रेस का 16 राज्यों में खाता भी नहीं खुला और बीजेपी ने पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक में जीत का परचम लहराया है.

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. (फोटो- ट्विटर-बीजेपी)
LIVE Blog

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) की 543 में 542 सीटों पर मतगणना के नतीजों में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सत्ता में वापसी हुई है. बीजेपी शासित प्रदेशों के साथ साथ पार्टी ने कांग्रेस और गैर कांग्रेस शासित राज्यों में भी परचम लहराया है. बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी और पश्चिम बंगाल तक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बता दें कि 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का 23 मई को फैसला आया है.

लोकसभा चुनाव के लिये 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुये मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. नीचे पढ़ें लोकसभा चुनाव रिजल्ट अपडेट

24 May 2019
17:29 PM

मोदी सरकार की आखि‍री केबि‍नेट बैठक हो रही है. केंद्रीय मंत्र‍िमंडल की बैठक के लिए सुषमा स्‍वराज और स्‍मृत‍ि ईरानी समेत दूसरे मंत्री पहुंच रहे हैं.

14:55 PM

नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक के लिए संसद का सेंट्रल हॉल कल और परसों यानि 25 और 26 मई के लिए बुक कराया गया है. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने की औपचारिकता निभाई जाएगी. यहां पीएम मोदी को संसदीय दल के नेता घोषित करने का पत्र तैयार किया जाएगा. इसके अलावा NDA गठबंधन के सहयोगी दलों का भी पत्र सम्मिलित किया जाएगा.

14:54 PM

जानकारी के अनुसार, कल यानि 25 मई को बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक होने की संभावना है. इसके लिए पार्टी ने सभी निर्वाचित सांसदों को कल सुबह तक दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया है. ​

14:42 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में आज साउथ ब्‍लॉक में केंद्रीय कैबिनेट की आखिरी बैठक होगी. यह बैठक शाम पांच बजे होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद की बैठक में भी शरीक होंगे. यहां 16वीं लोकसभा को भंग करने के लिए एक प्रस्ताव पारित होगा, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा. 

14:36 PM

लोकसभा चुनाव 2019 में 542 सीटों के नतीजों में अभी भी पूरी सीटों के नतीजे नहीं आए हैं. एक सीट पर अभी भी वोटों की गिनती जारी है. अभी की स्थिति के मुताबिक बीजेपी 302 सीटों पर जीत चुकी है. एक सीट पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई है. वहीं कांग्रेस 52 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. डीएमके 23 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं टीएमसी और वाईएसआर 22-22 सीटों के साथ चौथे स्थान पर है. इसके अलावा शिवसेना-18, जेडीयू-16 और बीजेडी-12 सीटें जीतने में कामयाब हुई है.

14:34 PM

लोकसभा चुनाव में 23 सीटें जीतने वाली डीएमके के नवनिर्वाचित सांसदों ने चेन्नई में पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन से मुलाकात की. 

 

14:32 PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और डॉ मुरली मनोहर जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. देखें वीडियो 

 

14:29 PM

यूपी के अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार से निराश कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. योगेंद्र मिश्रा ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है.

 

14:27 PM

अलीगढ़ लोकसभा सीट से जीते बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार गौतम ने कहा, 'मेरी पहली प्राथमिकता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रूम में लॉक जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजना है.'

 

13:16 PM

जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में बीजेपी समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया

 

12:54 PM

लोकसभा चुनाव 2019 में अब तक आए नतीजों में बीजेपी 302 सीटों पर जीत चुकी है. एक सीट पर बीजेपी को बढ़त हासिल है. कांग्रेस पार्टी 52 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. डीएमके 23 सीटें और टीएमसी 22 सीटों पर जीत चुकी है. वाईएसआर को 21 और शिवसेना को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई है. 3 सीटों पर अभी भी गिनती जारी है.  

12:02 PM

 बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल में बीजेपी कार्यालय पहुंची तो उनका भव्य स्वागत हुआ. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को 3 लाख 64 हजार वोटों से हराया है.

 

11:58 AM

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने आज श्रीनगर में अपने समर्थकों से साथ जमकर डांस किया. अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं.

 

11:10 AM

पीएम मोदी ने डॉ मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात के बाद अपने ट्वीट में लिखा, 'आज सुबह डॉ मुरली मनोहर जोशी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया.  विद्धान और बुद्धिजीवी डॉ मुरली मनोहर जोशी का भारतीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में योगदान असाधारण है, जोशी जी हमेशा से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने का काम किया है और मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं के वह गुरु रहे हैं.'

fallback

11:00 AM

लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद पीएम मोदी और अमित शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लिया. मुरली मनोहर जोशी ने पीएम मोदी को गले लगाकर जीत की बधाई दी. 

fallback

10:31 AM

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय आडवाणी जी से आज मिला, बीजेपी को आज जो सफलता मिली है वह उन जैसे नेताओं की देन है, जिन्होंने दशकों की मेहनत के बाद  पार्टी को बनाया है और विचारधारा को जन जन तक पहुंचाया है.' 

fallback

10:09 AM

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे.

09:41 AM

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा चुनाव हार गए है. संबित पात्रा बीजेडी के पिनाकी मिश्रा से 11 हजार से ज्यादा वोटों से हारे.

 

09:33 AM

महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों पर अंतिम दलीय स्थिति इस प्रकार है. भाजपा 23, शिवसेना 18, एनसीपी 4, कांग्रेस 1, AIMIM 1 और निर्दलीय 1 ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.

09:28 AM

सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है.

09:03 AM

अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हराने वाली बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आज ट्वीट कर लिखा...

 

 

08:57 AM

उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों की स्थिति शुक्रवार की सुबह छह बजे तक लोकसभा की 80 सीटों में से 77 के परिणाम घोषित हो चुके है. जिनमें से भारतीय जनता पार्टी 60, अपना दल (एस) 2, बसपा 9, सपा 5, कांग्रेस 1. 

08:53 AM

सिक्किम की एक मात्र लोकसभा सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार इंद्रा हंग सुब्बा ने जीत दर्ज की है. एसकेएम के सुब्बा को 1,54,999 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के डेक बहादुर कटवाल को 11 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. कटवाल को 1,43,414 वोट मिले. इस सीट के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

 

08:41 AM

जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से 3 पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 2 सीटों और एक सीट पर एनसी आगे चल रही है. बीजेपी ने जम्मू, लद्दाख और उधमपुर सीट पर जीत दर्ज की है. जबकि श्रीनगर और अनंतनाग सीट एनसी के खाते में गई है. बारामूला सीट पर एनसी आगे चल रही है. 

08:34 AM

पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी को 14,857 मतों से पराजित कर दिया. सिंह को 4,72,994 वोट मिले जबकि त्रिवेदी को 4,58,137 वोट प्राप्त हुए.
बनगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी के शांतनु ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस की ममता ठाकुर को 1,11,594 मतों के अंतर से शिकस्त दी. इस सीट पर बीजेपी को 6,87,622 वोट मिले जबकि तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार को 5,76,028 वोट हासिल हुए.

08:23 AM

चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक बीजेपी 293 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. 10 सीटों बीजेपी ने अभी भी बढ़त बनाई हुई है. वहीं कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. डीएमके ने 22  सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं टीएमसी 19 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. तीन सीटों पर टीएमसी आगे है. आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस 21 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.

fallback

07:54 AM

भारत में बीजेपी प्रचंड जीत का जश्न विदेशों में भी मना. स्पेन के बार्सिलोना शहर में बीजेपी समर्थकों ने पीएम मोदी की जीत पर जमकर जश्न मनाया. 

 

 

07:50 AM

यूपी की मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी के संजीव बालियान ने आरएलडी के चौधरी अजित सिंह को हराया है. 

fallback

07:44 AM

ताजा आंकड़ों में बीजेपी ने अभी तक 288 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. 15 सीटों पर अभी भी उसे बढ़त हासिल है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने अभी तक 50 सीटों पर जीत दर्ज की है और 2 सीटों पर उसे अभी भी बढ़त हासिल है.
 

07:42 AM

झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने 1445 वोट से जीत दर्ज की है. 

 

07:39 AM

यूपी की आजमगढ़ और मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. आजमगढ़ से अखिलेश यादव और मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की है.

 

07:36 AM

शुक्रवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. 21 सीटों पर बीजेपी को अभी भी बढ़त हासिल है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक 50 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और उसे 2 सीटों पर बढ़त हासिल है.  

07:34 AM

बिहार की कटिहार सीट से जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस के तारिक अनवर को 57 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. 

07:32 AM

यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस की पू्र्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1 लाख 67 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.

 

07:30 AM

बिहार की पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी के रामकृपाल सिंह ने आरजेडी की मीसा भारती को 39 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. 

 

07:28 AM

बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस शत्रुघ्न सिन्हा को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.  

07:25 AM

बागपत लोकसभा सीट से बीजेपी के सत्यपाल सिंह ने आरएलडी के जयंत चौधरी को 23 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

 

07:23 AM

बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कन्नोज से सपा नेता डिंपल यादव को हराया है.

fallback

Trending news