बिहार के मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर कराए जाएंगे उपलब्ध, निर्वाचन आयोग का आदेश
Advertisement
trendingNow1511396

बिहार के मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर कराए जाएंगे उपलब्ध, निर्वाचन आयोग का आदेश

बिहार के एक चुनाव अधिकारी ने शनिवार को बताया कि निर्वाचन आयोग ने उन मतदान केंद्रों पर फोल्ड होने वाली व्हीलचेयर की व्यवस्था करने को कहा है.

केंद्रों पर स्काउट और गाइड स्टाफ स्वयंसेवक के तौर पर काम करेगा. (फोटो साभार: Twitter- @ITBP_official)

पटना: बिहार के एक चुनाव अधिकारी ने शनिवार को बताया कि निर्वाचन आयोग ने उन मतदान केंद्रों पर फोल्ड होने वाली व्हीलचेयर की व्यवस्था करने को कहा है. निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि जिस भी जगहों पर अच्छी खासी संख्या में दिव्यांग या दृष्टिबाधित मतदाता है वहां पर फोल्ड होने वाली व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई जाए ताकि मतदाताओं को परेशानी ना हो. 

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) संजय कुमार सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि स्काउट और गाइड स्टाफ स्वयंसेवक के तौर पर काम करेगा. ये लोग दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद करेंगे.

उन्होंने कहा कि सभी जिलों के अधिकारियों को सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रति विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से पांच फोल्ड होने वाली व्हीलचेयर खरीदने को कहा गया है. सिंह ने कहा कि शनिवार को राज्य में आचार संहिता उल्लंघन के 36 मामले सामने आए .

Trending news