टीचर के सामने रोकर बोला बच्चा- 'पापा किताब नहीं दिलाते, रोज दारू पीते हैं' पास खड़े होकर हंसता रहा पिता
topStories1hindi1035871

टीचर के सामने रोकर बोला बच्चा- 'पापा किताब नहीं दिलाते, रोज दारू पीते हैं' पास खड़े होकर हंसता रहा पिता

मामला बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा क्लासरूम में टीचर के सामने खड़े होकर रो-रोकर अपनी व्यथा बता रहा है.

टीचर के सामने रोकर बोला बच्चा- 'पापा किताब नहीं दिलाते, रोज दारू पीते हैं' पास खड़े होकर हंसता रहा पिता

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा (Son exposed his Father) अपने स्कूल टीचर के सामने रोते हुए अपनी व्यथा बता रहा है. वीडियो में बच्चा अपने टीचर से कहता दिख रहा है कि उसके पिता उसे किताब नहीं दिलाते, लेकिन रोज दारू पीते हैं. बच्चा जब रोते-रोते यह बात कह रहा होता है तो उसके पिता भी वहीं खड़े होते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि बच्चे की बात सुनकर पिता मुस्कुरा रहे होते हैं.


लाइव टीवी

Trending news