न्यूजीलैंड हमलाः मस्जिद के बाहर गार्ड बनकर खड़ा हुआ ब्रिटेन का यह शख्स, लिखा- आप मेरे दोस्त हैं
Advertisement
trendingNow1507850

न्यूजीलैंड हमलाः मस्जिद के बाहर गार्ड बनकर खड़ा हुआ ब्रिटेन का यह शख्स, लिखा- आप मेरे दोस्त हैं

 'आप सभी मेरे दोस्त हैं. जब आप यहां प्रार्थना करने में व्यस्त होंगे, मैं आप सभी के लिए यहां नजर रखूंगा.'

(फोटो साभारः twitter)

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के जहां एक तरफ दुनिया भर में इसकी आलोचना हो रही है तो वहीं मैनचेस्टर के एक शख्स ने मुस्लिम समुदाय के प्रति अपना समर्थन दिखाया है. जिसके बाद से ही शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, यह फोटो मैनचेस्टर की एक मस्जिद की बाहर की है, जिसमें एक शख्स मस्जिद के बाहर खड़ा है और उसने अपने हाथ में एक प्लाकार्ड पकड़ रखा है. जिसमें लिखा है कि 'आप सभी मेरे दोस्त हैं. जब आप यहां प्रार्थना करने में व्यस्त होंगे, मैं आप सभी के लिए यहां नजर रखूंगा.'

Video: ऑस्ट्रे्लियाई सीनेटर ने की मुस्लिमों के खिलाफ टिप्पणी, तो किशोर ने फोड़ दिया सिर पर अंडा

फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर शख्स की काफी तारीफ हो रही है. फोटो देखने के बाद कई लोगों ने शख्स की पहचान जानने की कोशिश की, जिसके बाद शख्स की बेटी ने सोशल मीडिया पर उनकी पहचान बताते हुए कहा कि 'प्रिय दुनिया, यह मेरे पिता जी @AndrewGraystone हैं और मुझे हर तरह से उनकी बेटी होने पर गर्व है.' वहीं लोगों ने जब एन्ड्रयू की पहचान जानने के लिए उनके बारे में सवाल किए तो रूथ ने उन सभी के प्रश्नों के उत्तर भी दिए.

न्यूजीलैंड : क्राइस्टचर्च वीडियो के कारण AirAsia के CEO ने फेसबुक अकाउंट डिलीट किया

बता दें वायरल तस्वीर में एंड्रयू एक मस्जिद के बाहर खड़े हैं, उनके ऐसा करने के पीछे की वजह पर उनका कहना है कि 'मैंने मस्जिद के बाहर खड़े होने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि मैं उन्हें बताना चाहता था कि हम दोस्ती के साथ हैं. न कि हिंसा और नफरत के साथ. लोग ऊपर जाते हुए मेरी तरफ देख रहे थे और प्लाकार्ड में लिखे शब्द पढ़ रहे थे. पहले तो उन्हें लगा कि यह किसी तरह का प्रोटेस्ट है, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह उनके लिए मेरा समर्थन है. जिसे देखने के बाद वह मुस्कुराते हुए मस्जिद के अंदर चले गए.'

बता दें 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों पर हुए हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 36 लोग इस आतंकी हमले में मारे गए थे. जिसके बाद दुनियाभर में इस हमले की भारी आलोचना हुई. बता दें हमले में एक बंदूकधारी व्यक्ति ने मस्जिद में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था, जिसमें मस्जिद में मौजूद 50 लोगों की मौत हो गई.

Trending news