VIDEO: उड़ रहा था पक्षी, अजगर ने खोला मुंह और दबोच ली गर्दन, यूं बनाया निवाला
topStories1hindi501858

VIDEO: उड़ रहा था पक्षी, अजगर ने खोला मुंह और दबोच ली गर्दन, यूं बनाया निवाला

कैथी ने किंग्सक्लिफ हैपनिंग्स नाम के एक फेसबुक ग्रुप में यह वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद से यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

VIDEO: उड़ रहा था पक्षी, अजगर ने खोला मुंह और दबोच ली गर्दन, यूं बनाया निवाला

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजगर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. विशालकाय अजगर का यह वीडियो कैथी गाल नाम की एक महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखकर सभी के होश उड़े हुए हैं. वायरल वीडियो कैथी के घर के पास लगे एंटिना का है, जिससे एक विशालकाय अजगर लटका हुआ है और उसने अपने जबड़े में एक पक्षी को पकड़ रखा है. कैथी के मुताबिक 20 फरवरी को जब वह अपने घर की छत पर खड़ी तो उसने देखा कि एक विशालकाय अजगर ने एक पक्षी को अपने जबड़े में पकड़ रखा है, जिसे देखकर पहले तो वह डर गई, लेकिन कुछ देर बाद उसने हिम्मत जुटाई और इस पूरी घटना का एक वीडियो बना लिया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया.


लाइव टीवी

Trending news