Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना काल (Coronavirus) में हर इंसान डर और नेगेटिविटी के साये में जी रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) साइट्स पर कुछ हल्के-फुल्के या हंसने-हंसाने वाले वीडियो (Funny Video) नजर आ जाए तो दिल खुश हो जाता है. ट्विटर (Twitter) पर एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिनका बेफिक्र डांस सुर्खियों का हिस्सा बन गया है. इस वीडियो (Dance Video) को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का कहर जारी है. ऐसे में मन में नेगेटिव ख्याल आना या बेमतलब में परेशान हो जाना लाजिमी है. इन सबके बीच हम सभी को खुद को और दूसरों को पॉजिटिव रखने की कोशिश करनी चाहिए. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स हैं, जो शीशे के सामने खड़े होकर मस्त डांस कर रहे हैं. उनका उत्साह देखने लायक है.
When you are Truly, Deeply, Madly in #Love with Self.. pic.twitter.com/Bh6g5pA2P0
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 20, 2021
नकारात्मकता के दौर में खुद का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इस बुजुर्ग शख्स के वीडियो (Old Man Video) में जिंदादिली से जीने और खुद का ख्याल रखने की ललक नजर आती है. हम सभी अगर इसी तरह से खुद से प्यार (Self Love) करें और अपना ख्याल (Self Care) रखें तो कोरोना काल में डिप्रेशन (Depression) में जाने से बच सकते हैं. इस वीडियो में बुजुर्ग के अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- गहरे गड्ढे में गिरे हाथी की बचाई जान, फिर यूं 'JCB मशीन' का किया शुक्रिया
बुजुर्ग के डांस वीडियो (Dance Video) को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हर कोई उनकी एनर्जी की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी प्रेरणा (Inspiration) मान रहे हैं.