चीन के खिलाफ वियतनाम में प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow114

चीन के खिलाफ वियतनाम में प्रदर्शन

वियतनाम की राजधानी हनोई में आज 300 लोगों ने चीन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और हाल ही में ऐसे प्रदर्शनों पर रोक लगाने वाली पुलिस ने उन्हें ऐसा करने दिया.

हनोई: वियतनाम की राजधानी हनोई में आज 300 लोगों ने चीन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और हाल ही में ऐसे प्रदर्शनों पर रोक लगाने वाली पुलिस ने उन्हें ऐसा करने दिया.
दक्षिण चीन सागर में तनाव को लेकर आज लगातार आठवें रविवार को प्रदर्शन किया गया. हालांकि प्रशासन ने चीनी दूतावास के समीप पहले पांच प्रदर्शन पर कुछ नहीं किया था लेकिन चीन और वियतनाम के बीच जून के वार्ता के बाद छठे और सातवें प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तितर बितर कर दिया था.
आज का प्रदर्शन एकदम भिन्न स्थान होन कीम झील के समीप हुआ जो देशी और विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है.
प्रदर्शनकारी एन क्यू थाच ने कहा, ‘‘मैं चीन को यह संदेश भेजना चाहता हूं कि वह हमारे देश में गलत हरकतें बंद करे.’’ कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपने टीशर्ट पर दक्षिण चीन सागर के पूरे हिस्से पर चीन के दावे के खिलाफ नारे लिख रखे थे.

TAGS

Trending news