Year Ender 2024: साल 2024 खत्म होने को है. एक दिन बाद हम सब नए साल का स्वागत करेंगे. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे अब तक 32 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग क्रिएटर की जमकर तारीफ कर रहे है.
Trending Photos
Year Ender 2024: साल 2024 कई बड़े और यादगार इवेंट्स से भरा रहेगा, जिन्हें लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. इन्हीं खास पलों को लेकर एक ऐसा सॉन्ग तैयार किया गया है, जिसमें साल भर की सारी घटनाओं को खूबसूरती से पिरोया गया है. चाहे वह खेल जगत का रोमांचक टूर्नामेंट हो, देश-दुनिया की राजनीति से जुड़े बड़े फैसले हों, या फिर मनोरंजन जगत के धमाकेदार इवेंट्स—इस सॉन्ग में सब कुछ शामिल है. इस गाने को सुनते ही आपको महसूस होगा जैसे पूरा साल आपके सामने पलभर में गुजर गया हो. लोग इसे “साल 2024 का बेस्ट सॉन्ग” कह रहे हैं, जो हर किसी को जरूर सुनना चाहिए!
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का अजीबोगरीब 'कब्रिस्तान', जहां दफन हैं कारें और जहाज, देखकर उड़ जाएंगे होश
इन सभी गाने को एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने गाने में बड़े ही खूबसूरत ढंग से समेटा है. यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर The 2024 Song कैप्शन के साथ गाना शेयर किया. जिसमें साल 2024 की सभी वायरल कंटेंट और घटनाओं का जिक्र है.
इस गाने में अयोध्या के राम मंदिर, डॅाली चायवाला, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग, पूनम का फेक कैंसर न्यूज. बदो-बदी गाना, केजरीवाल का जेल जाना, Neet Scam, लोकसभा चुनाव, इंडिया का 13 साल बाद ऐतिहासिक जीतना, विनेश फोगाट, पैरालंपिक, स्त्री-2 , स्वामी अनिरुद्धाचार्य, दिलजीत दोसांझ, यूएस कलेक्शन गैंड मास्टर मुकेश तक का जिक्र है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर princymirchilove नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो को अब तक 32.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 28 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. जबकि 22 से ज्यादा लोग कमेंट किए है.
ये भी पढ़ें: कबाड़ में मिलीं 500 के नोटों की गड्डियां, बच्चों ने रद्दी समझकर लुटाए नोट, देखें हैरान करने वाला वीडियो
जमकर वायरल हुआ बदो बदी सॅान्ग
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कभी कुछ वायरल होता है तो कभी कुछ . लेकिन क्या आपको पता है सबसे ज्यादा वायरल होने वाला मीम्स कौन सा है. बहुत कम ही यूजर है जिन्हें नहीं पता होगा कि साल 2024 में आए हाय-2 होए होए. बदो बदी बदो बदो सॉन्ग नहीं सुना हो. यह गाना पूरे साल इंस्टा, फेसबुक स्टोरी व यूट्यूब पर ट्रेंड किया है.