BJP के वॉकआउट पर आदित्य ठाकरे बोेले, 'मैं सिर्फ अपने कामों के बारे में बात करूंगा'
बीजेपी ने विश्वास मत के दौरान विधानसभा से वॉकआउट किया.
Trending Photos

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विश्वास मत हासिल कर लिया. शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के महागठबंधन को कुल 169 वोट प्राप्त हुए. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा से वॉकआउट किया, जिससे महागठबंधन के विरुद्ध पड़ने वाले वोट शून्य रहे. इसके अलावा कुल चार विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. बीजेपी के विरोध को लेकर शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे का कहना है कि वह सिर्फ अपने कामों के बारे में बात करेंगे और सदन की गरिमा बनाए रखेंगे.
सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''मैं सीएम साहब और माननीय जो सदस्य हैं और महा विकास अघाडी को शुभकामनाएं देता हूं. कामों की शुरुआत हुई है. हम नया महाराष्ट्र बनाएंगे.''
विपक्ष के वॉक आउट करने के सवाल पर आदित्य बोले, ''मैं सिर्फ अपने कामों के बारे में बात करूंगा और इस सदन की गरिमा रखूंगा.''
वहीं, सरकार की प्राथमिकता और किसानों के राहत के सवाल पर आदित्य ने कहा कि सीएम साहब (उद्धव ठाकरे) आगे की घोषणाओं के बारे में बताएंगे.
यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे का BJP पर हमला, बोले- 'मैदान से जुड़ा व्यक्ति हूं, आमने-सामने लड़ता हूं'
विपक्ष दल बीजेपी के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने मंत्रियों और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण को गैरकानूनी करार दिया है. वहीं उनका आरोप है कि सदन की कार्रवाही की शुरुआत में वंदे मातरम का गान नहीं किया गया. इस उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हमारा महाराष्ट्र शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है. हमारे लिए शिवाजी देव सामान हैं. यह सारा देश भी हमारा है और यह देव जिस मिट्टी में जन्मे, हम उस मिट्टी के भक्त हैं. शिवाजी के भक्त हैं.''
More Stories