ग्रीनकार्ड कोटा खत्म होने से अमेरिका में बढ़ जाएगी भारतीयों और चीनियों की तादाद
topStories1hindi485009

ग्रीनकार्ड कोटा खत्म होने से अमेरिका में बढ़ जाएगी भारतीयों और चीनियों की तादाद

ग्रीनकार्ड के लिए पहले से तय सभी देशों का कोटा खत्म करने से अमेरिकी श्रम बाजार में मौजूद भेदभाव खत्म होगा

ग्रीनकार्ड कोटा खत्म होने से अमेरिका में बढ़ जाएगी भारतीयों और चीनियों की तादाद

वाशिंगटन: ग्रीनकार्ड के लिए पहले से तय सभी देशों का कोटा खत्म करने से अमेरिकी श्रम बाजार में मौजूद भेदभाव खत्म होगा और साथ ही अमेरिका की नागरिकता पाने वालों में भारतीयों और चीनियों की संख्या बढ़ेगी. यह बात अमेरिकी संसद की एक हालिया रिपोर्ट में कही गई है. ग्रीनकार्ड गैर-अमेरिकी नागरिकों को स्थाई रूप से अमेरिका में रहने और वहां काम करने की अनुमति देता है. गौरतलब है कि मौजूदा आव्रजन नीति के तहत देशों के लिए ग्रीनकार्ड आवंटन में सात प्रतिशत कोटे से सबसे ज्यादा नुकसान भारतीयों को हो रहा है जो अत्यधिक कुशल पेशेवर होते हैं और सामान्य तौर पर एच-1बी वीजा पर अमेरिका पहुंचते हैं.


लाइव टीवी

Trending news