Lunar Eclipse 2019: जानें, क्यूं कहा जा रहा है साल के पहले चन्द्र ग्रहण को Super Blood Wolf Moon
topStories1hindi491052

Lunar Eclipse 2019: जानें, क्यूं कहा जा रहा है साल के पहले चन्द्र ग्रहण को Super Blood Wolf Moon

चन्द्र ग्रहण के दौरान पूरा आकाश लाल रंग का चमक उठेगा और इस पूरी प्रक्रिया को नासा ने मोस्ट डैजलिंग शो यानी सबसे चमकदार शो का नाम दिया है.

Lunar Eclipse 2019: जानें, क्यूं कहा जा रहा है साल के पहले चन्द्र ग्रहण को Super Blood Wolf Moon

नई दिल्लीः साल 2019 का पहला चन्द्र ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. यह चन्द्र ग्रहण 20 जनवरी की रात से शुरू होकर 21 जनवरी की दोपहर तक रहेगा. अगर आपको यह चन्द्र ग्रहण देखना है तो आपको यह मध्य प्रशांत महासागर, नॉर्थ अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका और साउथ अमेरिका में के देशों की यात्रा करनी पड़ेगी. इस बार का चन्द्र ग्रहण वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार चन्द्र ग्रहण वाले दिन चन्द्रमा अपने सामान्य आकार से 14 प्रतिशत ज्यादा बड़ा होगा और यह रोज की अपेक्षा 30 प्रतिशत ज्यादा चमक के साथ चमकेगा. वैज्ञानिको ने इस ग्रहण को सुपर ब्लड मून का नाम दिया है.


लाइव टीवी

Trending news