Hastrekha: लाखों लोगों में से किसी एक की हथेली पर होते हैं ये लकी निशान, आपके हाथ में हैं?
topStories1hindi1627135

Hastrekha: लाखों लोगों में से किसी एक की हथेली पर होते हैं ये लकी निशान, आपके हाथ में हैं?

Hastrekha: हस्‍तरेखा शास्‍त्र में हथेली के कुछ निशान और उपायों को बहुत शुभ माना गया है. हालांकि ये निशान विरले ही लोगों के हाथ में होते हैं. लेकिन जिनके हाथ में ये निशान हों उन्‍हें जीवन में अपार दौलत-शोहरत मिलती है. 

Hastrekha: लाखों लोगों में से किसी एक की हथेली पर होते हैं ये लकी निशान, आपके हाथ में हैं?

Lucky sign on palm in Hindi: हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की लकीरों, आकृतियों, निशानों के जरिए भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताया जाता है. यदि हथेली की ये रेखाएं, निशान शुभ हों तो व्‍यक्ति को किस्‍मत का जबरदस्‍त साथ मिलता है. उसे जीवन में अपार धन-दौलत, शोहरत, बड़ा पद सब कुछ मिलता है. हालांकि हस्‍तरेखा में बेहद शुभ माने गए ये निशान हर किसी के हाथ में नहीं होते हैं, बल्कि लाखों लोगों में से किसी एक के हाथ में ही मिलते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही हथेली के शुभ चिह्नों के बारे में जानेंगे, जिनका हाथ में होना व्‍यक्ति का भाग्‍य चमका देता है. 


लाइव टीवी

Trending news