Surya Gochar 2022: सावधान हो जाएं इन राशियों के लोग, सूर्य का गोचर आज से देगा मुसीबतें!
Advertisement
trendingNow11219601

Surya Gochar 2022: सावधान हो जाएं इन राशियों के लोग, सूर्य का गोचर आज से देगा मुसीबतें!

Surya Rashi Parivartan 2022: सूर्य आज मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसका कुछ राशियों पर अच्‍छा और कुछ राशियों पर बुरा असर होगा. खासतौर पर 5 राशि वालों को अगले 1 महीने तक संभलकर रहना होगा. 

फाइल फोटो

Sun Transit 2022 Effcet on Zodiac Signs: आज 15 जून को ग्रहों के राजा सूर्य गोचर कर रहे हैं. सूर्य वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य अगले 1 महीने तक मिथुन राशि में रहेंगे. इस दौरान वे सभी 12 राशियों के लोगों पर असर डालेंगे. इनमें से 4 राशि वृषभ, सिंह, मकर और कुंभ के लिए यह सूर्य गोचर बेहद शुभ रहेगा. वहीं 5 राशि वालों के लिए सूर्य के इस गोचर काल को शुभ नहीं कहा जा सकता है. जानते हैं अगले 1 महीने तक किन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. 

मेष: मेष राशि के जातकों को 1 महीने तक अपनी और अपने परिजनों की सेहत का ख्‍याल रखना चाहिए. खासतौर पर परिवार के बुजुर्ग सदस्‍यों और माता-पिता का ख्‍याल रखें. कड़वा बोलने से बचें. 

यह भी पढ़ें: Rahu Nakshatra Parivartan: आज से पलटी मारेगी इन 3 राशि वालों की किस्‍मत, नई नौकरी-पैसा-प्रतिष्‍ठा देंगे 'राहु'!

कर्क: कर्क राशि वालों को सेहत के मामले में समस्‍याएं झेलनी पड़ सकती हैं. अपने परिजनों की सेहत का भी ख्‍याल रखें. बेहतर होगा कि अपनी खान-पान की आदतों पर नजर रखें और हेल्‍दी फूड लें. 

वृश्चिक: सूर्य का मिथुन में प्रवेश वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. अच्‍छा होगा कि लेन-देन संभलकर करें. धोखाधड़ी से बचें. सेहत का ख्‍याल रखें. वर्कप्‍लेस पर बातें इधर-उधर करना आपको परेशानी में डाल सकता है. 

यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2022: भाग्‍य चमकाने आ रहे ग्रहों के राजा सूर्य, 30 दिन तक इन लोगों के कदम चूमेंगी सफलताएं!

धनु: सूर्य गोचर धनु राशि वालों की मैरिड लाइफ में दिक्‍कतें पैदा कर सकता है. विवाद से बचें. व्‍यापाारी खासतौर पर सावधान रहें. सेहत का भी ख्‍याल रखें. 

मीन: मीन राशि के जातक सूर्य के मिथुन राशि में रहने के दौरान संभलकर चलें. बोलचाल ठीक रखें, वरना विवाद हो सकता है. नौकरी करने वालों का सहयोगियों के साथ विवाद हो सकता है. अपनी और माता-पिता की सेहत का ख्‍याल रखें. संपत्ति संबंधी विवाद भी हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news