डियर जिंदगी: अप्रिय की जुगाली!
topStories1hindi477577

डियर जिंदगी: अप्रिय की जुगाली!

हम अप्रिय चीजों में ऐसे उलझे रहते हैं कि जीवन में तनाव, बुरी यादों का अनजाने में संग्रह करते रहते हैं. अप्रिय की जुगाली एक लत की तरह मन को अस्‍वस्‍थ, खोखला करती रहती है

 

डियर जिंदगी: अप्रिय की जुगाली!

हम सबको याद क्‍या रहता है. सबसे बड़ा सुख, रोमांच, अनूठा अनुभव या ऐसा कुछ जिसने हमारा मन खट्टा कर दिया हो! पहली नजर में आपको लग सकता है कि आप अपने सुख को नहीं भूलते, जबकि सच यही है. सुख की एक सीमा है. उसकी उम्र बहुत छोटी है. आपकी समझ से भी छोटी!


लाइव टीवी

Trending news