पाकिस्तान के लिए BCCI की दो टूक, एशिया एकादश की ओर से नहीं खेलेंगे पाक खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow1615637

पाकिस्तान के लिए BCCI की दो टूक, एशिया एकादश की ओर से नहीं खेलेंगे पाक खिलाड़ी

Asia XI vs World XI: बीसीसीआई का कहना है कि विश्व एकादश के खिलाफ होने वाले मैच में  कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी एशिया एकादश का हिस्सा नहीं होगा.

पीसीबी ने हाल ही में भारत विरोधी बयान दिए है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध हाल ही में और खराब हुए हैं. इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) बांग्लादेश के संस्थापक और 'बंगबंधू' के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी मनाने जा रहा है और इस अवसर पर वह मार्च में एशिया एकादश और विश्व एकादश (Asia XI vs World XI) के बीच दो टी-20 मैचों का आयोजन करेगा. ऐसे में बहुत मुश्किल है कि एशिया एकादश में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने का न्यौता दिया जाए. 

नहीं होगा कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी
ऐसा कहा जा रहा है कि आईसीसी ने इस मैच को आधिकारिक दर्जा दिया है. इस स्थिति में भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: 2019 के टॉप 10 वनडे स्कोरर: रोहित-विराट ने रोचक बनाया आखिरी दो वनडे में मुकाबला

किसी भी पाक खिलाड़ी को नहीं बुलाया जाएगा
बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति जहां एशिया एकादश में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी खेलते हैं, यहां उत्पन्न नहीं होगी क्योंकि इसके लिए किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.

क्या कहा सचिव ने
 जयेश जॉर्ज ने कहा, "हम इस बात से अवगत हैं कि एशिया एकादश में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं होगा. यही संदेश है और इसलिए, दोनों देशों के खिलाड़ियों का एक साथ आने या एक दूसरे को चुनने का कोई सवाल ही नहीं है. सौरव गांगुली उन पांच खिलाड़ियों का फैसला करेंगे जो एशिया एकादश का हिस्सा होंगे."

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को विस्डन ने दशक के 5 बेस्ट क्रिकेटर में किया शामिल, ऐसे की तारीफ

पीसीबी ने दिया था यह बयान
हाल के समय में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का माहौल उस समय और बिगड़ गया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एहसान मनी ने कहा कि भारत में सुरक्षा स्थिति पाकिस्तान से भी ज्यादा खराब है.

राशिद लतीफ ने की थी गांगुली की आलोचना
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ ने चार देशों के प्रस्तावित टूर्नामेंट के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के विचार को बकवास बताया है. गांगुली जब एशिया एकादश और विश्व एकादश मैच के लिए खिलाड़ियों को भेजेंगे तो निश्चित तौर पर उनके दिमाग में ऐसी बातें होंगी.
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news