Indian Cricket: विजय हजारे के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड रहे जो लंबे समय तक नहीं टूटे.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई बेहतरीन खिलाड़ी ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया है. इनमें एक नाम जो बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है. वह है विजय हजारे (Vijay Hazare) का. विजय हजारे का भारतीय क्रिकेट में कितना सम्मान है इसका सबूत है उनके नाम पर हो रही विजय हजारे ट्रॉफी. 31 साल की उम्र में पहला टेस्ट खेल पाने वाले विजय हजारे ने महाराष्ट्र और टीम इंडिया को खास पहचान दी. आज विजय हजारे की 105वीं जयंती है.
विजय सैमुअल हजारे का जन्म 11 मार्च 1915 को महाराष्ट्र के सांगली में एक ईसाई परिवार में हुआ था. उनके नेतृत्व में ही टीम इंडिया को पहली जीत हासिल हुई थी. भारत के लिए 30 टेस्ट की 52 पारियों में विजय हजारे 7 सेंचुरी और 47.65 के औसत से कुल 2192 रन बनाए. टीम इंडिया के अलावा उन्होंने महाराष्ट्र, सेंट्रल इंडिया और बड़ौदा की टीम का भी प्रतिनिधित्व किया.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सीरीज से पहले कोरोना पर बोले मेहमान कोच, खिलाड़ी उठा सकते हैं यह कदम
द्वितीय विश्व युद्ध के कारण विजय हजारे लंबे समय तक टेस्ट मैच नहीं खेल. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 31 साल की उम्र में खेला था. 946 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच उनका पहला टेस्ट मैच बना. उनकी खास उपलब्धियों में 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में एक टेस्ट में दो शतक, लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खास तौर पर गिनी जाती हैं.
हजारे पहले भारतीय जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो बार 300 रन बनाए. 1951-52 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहली जीत दिलाई. इसके अलावा वे 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी. बहुत कम लोग जानते हैं कि विजय एक बढ़िया गेंदबाज भी थे. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 595 विकेट भी लिए थे.
वे पद्मश्री से नवाजे जाने वाले पहले क्रिकेटरों में से एक थे. 19 दिसंबर 2004 को वे बड़ौदा में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था.