INDvsWI: टी20 फतह के बाद वनडे मिशन पर निकली टीम इंडिया, जानें पूरा Schedule
Advertisement

INDvsWI: टी20 फतह के बाद वनडे मिशन पर निकली टीम इंडिया, जानें पूरा Schedule

India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 67 रन से जीत दर्ज की. अब दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेंगी.

भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज से मुकाबले के लिए मुंबई से चेन्नई जाएगी, जहां पहला वनडे मैच खेला जाएगा. (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज जीत ली है. टीम इंडिया (Team India) ने बुधवार को मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 मैच में मेहमान टीम को 67 रन से हराया. दोनों टीमें दो मैचों के बाद सीरीज में 1-1 की बराबरी पर थीं. इसलिए तीसरा मैच अहम हो गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन का विशाल स्कोर बनाया. फिर वेस्टइंडीज को 173/8 के स्कोर पर रोक दिया. टी20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेंगी. 

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टी20 सीरीज से पहले अपनी-अपनी वनडे टीमों की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि, भारत को बाद में एक बदलाव भी करना पड़ा. भारतीय ओपनर शिखर धवन चोटिल हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: 2633-2633: कोहली और रोहित ने बनाया Unique रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा टाई

भारत ने वेस्टइंडीज को इसी साल अगस्त में उसके घर में हराया था. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. सीरीज के बाकी दोनों मैच जीतकर भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी. भारतीय टी अब जीत के इस सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी. जबकि वेस्टइंडीज की कोशिश भारत से बदला लेने की होगी. 
 

भारत vs विंडीज वनडे सीरीज का कार्यक्रम
मैच  तारीख  दिन
पहला वनडे 15 दिसंबर चेन्नई
दूसरा वनडे 18 दिसंबर विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे 22 दिसंबर  कटक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत चेन्नई से होगी. यह मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे मैच में भिड़ेंगी. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 दिसंबर को होगा. यह मैच कटक में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: विराट कोहली की ‘स्पेशल 100’ क्लब में एंट्री, 4 भारतीय उनसे भी पहले पहुंचे 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं. भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार. 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, रोमेरियो शेफर्ड, हेडन वॉल्स जूनियर.

यह भी देखें: टी20 के सबसे बड़े चैंपियन हैं इंडियन, सारे बड़े रिकॉर्ड पर है कब्जा

 

Trending news