अजब-गजब....कानपुर में लंगूरों की लगी 'ड्यूटी', भारत-बांग्लादेश टेस्ट में मिली ये जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12450698

अजब-गजब....कानपुर में लंगूरों की लगी 'ड्यूटी', भारत-बांग्लादेश टेस्ट में मिली ये जिम्मेदारी

India vs Bangladesh 2nd Test: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दौरान बंदरों द्वारा खाना चोरी के चल रहे मुद्दे से निपटने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है. इस लगातार खतरे का समाधान करने के लिए यूपीसीए ने लंगूरों को काम पर रखा है.

अजब-गजब....कानपुर में लंगूरों की लगी 'ड्यूटी', भारत-बांग्लादेश टेस्ट में मिली ये जिम्मेदारी

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. ग्रीन पार्क स्टेडियम में बारिश के कारण 2 दिन में सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया है. पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया. बांग्लादेश ने पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन बनाए हैं. दूसरे दिन बारिश के कारण एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी.

लंगूरों को किया गया तैनात

इसी बीच, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दौरान बंदरों द्वारा खाना चोरी के चल रहे मुद्दे से निपटने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है. इस लगातार खतरे का समाधान करने के लिए यूपीसीए ने लंगूरों को काम पर रखा है. लंगूर बंदरों को रोकने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं. लंगूरों के हैंडलरों को स्टैंड में व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम पर लगाया है.

ये भी पढ़ें: 335 नॉटआउट...टेस्ट में कब टूटेगा यह महारिकॉर्ड? ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने तिहरे शतक से मचाया था तहलका

फैंस और कर्मचारी थे परेशान

बंदर स्नैक्स और पीने वाले सामानों की चोरी करते हैं. लंबे समय से स्टेडियम में फैंस और कर्मचारियों को परेशान करते आ रहे हैं. इन्हीं कारणों से यूपीसीए ने फैंस और ब्रॉडकास्टरों की सुरक्षा के लिए लंगूरों को लगाया है.  इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में, ग्रीन पार्क के डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि ब्रॉडकास्टिंग कैमरा ऑपरेटर इन शैतान जानवरों से परेशान थे. ऊंचे स्टैंड में तैनात कैमरामैन अक्सर बंदरों के लिए आसान टारगेट बन जाते थे, जो मैच के दौरान उनके स्नैक्स और पीने के सामानों को हड़प लेते थे.

ये भी पढ़ें: ​टीम इंडिया में विध्वंसक बैटर की वापसी, 2 प्लेयर्स पर लटकी तलवार, ऐसी हो सकती है टी20 टीम

पहले भी परेशान कर चुके हैं बंदर

अखबार की उसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टेलीविजन क्रू द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऊंचे स्टैंडों को पीछे और किनारों पर काले कपड़े से घेर दिया गया है. इससे बंदरों खानों के सामान तक नहीं पहुंच पाएंगे. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि कानपुर में बंदरों को भगाने के लिए लंगूरों को तैनात किया गया है. इससे पहले भी ऐसा हुआ है.

Trending news