INDWvsNZW: भारतीय महिलाओं ने न्यूजीलैंड में 24 साल बाद जीती सीरीज, मंधाना और मिताली के अर्धशतक
topStories1hindi493616

INDWvsNZW: भारतीय महिलाओं ने न्यूजीलैंड में 24 साल बाद जीती सीरीज, मंधाना और मिताली के अर्धशतक

भारतीय महिला टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में आठ विकेट से हराया. अब दोनों टीमें एक फरवरी को भिड़ेंगी. 

INDWvsNZW: भारतीय महिलाओं ने न्यूजीलैंड में 24 साल बाद जीती सीरीज, मंधाना और मिताली के अर्धशतक

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड): भारतीय पुरुषों की तरह महिला क्रिकेट टीम ने भी न्यूजीलैंड दौरे (India Women vs New Zealand Women) पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. उसने मंगलवार (29 जनवरी) को दूसरे वनडे में मेजबान न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया. भारतीय टीम ने पहले न्यूजीलैंड को 161 रन पर समेटा. फिर महज 35.2 ओवर में दो विकेट पर  161 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ( Smriti Mandhana) ने 90 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने पहले वनडे मैच में भी शतक जमाया था. मंधाना के अलावा कप्तान मिताली राज (63) ने भी अर्धशतक बनाया. गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का रहा, जिन्होंने तीन विकेट झटके. 


लाइव टीवी

Trending news