INDWvsNZW: भारतीय महिलाओं ने न्यूजीलैंड में 24 साल बाद जीती सीरीज, मंधाना और मिताली के अर्धशतक
Advertisement
trendingNow1493616

INDWvsNZW: भारतीय महिलाओं ने न्यूजीलैंड में 24 साल बाद जीती सीरीज, मंधाना और मिताली के अर्धशतक

भारतीय महिला टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में आठ विकेट से हराया. अब दोनों टीमें एक फरवरी को भिड़ेंगी. 

स्मृति मंधाना ने 90 रन बनाए. मिताली राज ने 63 रन की पारी खेली. झूलन गोस्वामी ने 3 विकेट झटके. (फाइल फोटो)

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड): भारतीय पुरुषों की तरह महिला क्रिकेट टीम ने भी न्यूजीलैंड दौरे (India Women vs New Zealand Women) पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. उसने मंगलवार (29 जनवरी) को दूसरे वनडे में मेजबान न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया. भारतीय टीम ने पहले न्यूजीलैंड को 161 रन पर समेटा. फिर महज 35.2 ओवर में दो विकेट पर  161 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ( Smriti Mandhana) ने 90 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने पहले वनडे मैच में भी शतक जमाया था. मंधाना के अलावा कप्तान मिताली राज (63) ने भी अर्धशतक बनाया. गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का रहा, जिन्होंने तीन विकेट झटके. 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women) ने मंगलवार को बे-ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को महज 161 रन पर समेट दिया. मेजबान टीम महज 44.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी. इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर जेमिमाह रोड्रिगेज बिना खाता खोले आाउट हो गईं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं दीप्ति शर्मा भी सिर्फ आठ रन बना सकीं. भारत को जब दूसरा झटका लगा, तब उसका स्कोर 15 रन था. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2020: टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर से, 29 दिन में होंगे 45 मैच, जानें Schedule

दीप्ति शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान मिताली राज () मैदान पर उतरीं. उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहीं ओपनर स्मृति मंधाना का पूरा साथ दिया और 151 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. स्मृति मंधाना ने 83 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जमाया. मिताली राज ने अपेक्षाकृत धीमी पारी खेली. उन्होंने अपने 63 रन के लिए 111 गेंदों का सामना किया और चार चौके व दो छक्के जमाए. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही हैं. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में 24 साल बाद वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले उसने 1995 में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया था. 

इससे पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने मैच में टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनकी गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराया. अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सूजी बेट्स (0) को आउट किया. विकेटों का यह सिलसिला तब तक नहीं थमा, जब तक न्यूजीलैंड की पूरी टीम आउट नहीं हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ उसकी कप्तान ही एमी स्टाथवेट (Amy Ella Satterthwaite) ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सकीं. उन्होंने 71 रन बनाए. एमी ने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे. उनके अलावा न्यूजीलैंड की कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा नहीं छू सकीं. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली छुट्टी पर गए, अब एक ही सवाल- शुभमन गिल डेब्यू करेंगे या धोनी लौटेंगे टीम में

भारत के लिए झूलन गोस्वामी के अलावा दीप्ती और पूनम ने बेहतरीन गेंदबाजी की. झूलन ने दोनों ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडो को एक विकेट मिला. झूलन ने इस के साथ ही अपने विकेटों की संख्या 210 पहुंचा दी. वे दुनिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिसने वनडे में 200 से अधिक विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड में ही भारत की पुरुष टीम भी वनडे सीरीज खेल रही है.  उसने  पहले तीनों मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. 

Trending news