इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, मैच में करेंगे इस तरह वापसी
Advertisement
trendingNow11048320

इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, मैच में करेंगे इस तरह वापसी

England vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 16 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंद जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है. उन्होंने भारत से सीख लेने को कहा है. 

 

इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, मैच में करेंगे इस तरह वापसी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. दूसरा टेस्ट मैच 16 दिसंबर एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड के एक गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को चेतावनी दी है. जिस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया है वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. 

  1. ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला मैच 
  2. जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी 
  3. 16 दिसंबर को होगा दूसरा टेस्ट मैच 

इस गेंदबाज ने चुनौती 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने जेम्स एंडरसन ने 16 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिस तरह से इस साल की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीतकर वापसी की थी, वैसे ही हम भी वापसी कर सकते हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट में नौ विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है. 

भारत से लेंगे सीख 

इंग्लैंड के खूंखार गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने द टेलीग्राफ  में एंडरसन ने बुधवार को कहा, 'यहां भारत 36 रन पर ऑलआउट हो गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने बेहतरीन वापसी की थी और सीरीज में जीत हासिल की. इसलिए हम जानते हैं कि यह संभव है. हमें कड़ी मेहनत के साथ बल्ले से की गई गलतियों को सुधारने की जरूरत होगी. 

घातक गेंदबाज हैं एंडरसन 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं. एंडरसन ने कहा, हम जानते हैं कि हमने ब्रिस्बेन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इस बार चीजें अलग होंगी.  हमारे पास संभावित रूप से विरोधी टीम की तुलना में बेहतर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की है.  हम जानते हैं कि हम क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. हर कोई टीम में अपनी भूमिका जानता है और हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं. 

पहले टेस्ट न खेलने पर जताई निराशा 

जेम्स एंडरसन को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. 39 वर्षीय खिलाड़ी ने पहला टेस्ट नहीं खेलने पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने आगे कहा, 'पहला टेस्ट नहीं खेलना बहुत निराशाजनक था.  जब मैंने पिच को देखा तो मैं गेंदबाजी के लिए उत्सुक था. ऐसे पिच पर एक सीमर के रूप में आप खेलना पसंद करेंगे साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड भी खेलने के लिए बेताब थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.' एंडरसन ने कहा कि पिछले मैच की बात करके अब कोई फायदा नहीं है, क्योंकि ब्रॉड ने एडिलेड टेस्ट की तैयारी के लिए नेट्स में कड़ी मेहनत की.

Trending news