जब MS Dhoni ने खींची Sakshi की टांग, कहा- 'वाइफ मेरा सिर खाना चाहती है'
Advertisement
trendingNow1929840

जब MS Dhoni ने खींची Sakshi की टांग, कहा- 'वाइफ मेरा सिर खाना चाहती है'

भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर कम दिखाई देते हों, लेकिन जब उन्हें मौका मिलता है तब वो अपने आलोचकों को जवाब देने में गुरेज नहीं करते. यही नहीं, वो अपने प्यारों की टांग खींचना भी काफी पसंद करते हैं.

एमएस धोनी और साक्षी धोनी (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. वो अपने फुर्सत के पल परिवार के साथ गृहनगर रांची (Ranchi) के फार्म हाउस (Farm House) में बिताना पसंद करते हैं. 

  1. बेहद शरारती हैं धोनी
  2. ट्विटर पर खींचते हैं टांग
  3. मजाक करने में माहिर

माही की जबरदस्त फैन फॉलोइंग

सोशल मीडिया से बेरुखी के बावजूद 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है. माही के ट्विटर (Twitter) पर 8.2 मिलियन, फेसबुक (Facebook) पर 26 मिलियन और इंस्टाग्राम (Instagram) पर 33.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
 

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final हारने पर कोहली को दे रहे हैं गालियां? ये वीडियो बदल देगा आपकी सोच
 

खूब मजाक करते हैं माही

भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर कम दिखाई देते हों, लेकिन जब उन्हें मौका मिलता है तब वो अपने आलोचकों को जवाब देने में गुरेज नहीं करते. यही नहीं, वो अपने प्यारों की टांग खींचना भी काफी पसंद करते हैं.

 

धोनी ने खींची वाइफ की टांग

वाइफ साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) से मजाक करते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 5 नवंबर 2011 को ट्वीट करते हुए लिखा,   'आखिरकार आज का हर काम खत्म हुआ, प्रेस कॉन्फ्रेंस, टीम मीटिंग, मैच रेफरी मीटिंग. इसलिए मेरी वाइफ सोच रही है कि अब वक्त है कि वो मेरा सिर खाए.'

 

 

शिमला में नजर आई धोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हाल ही हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में अपनी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) और बेटे जीवा सिंह धोनी (Ziva Singh Dhoni) के साथ छुट्टियां मनाते हुए नजर आए. अब हम उन्हें आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में देख पाएंगे.

 

Trending news