PAK vs BAN: पाकिस्तान के 3 प्लेयर्स पर चल सकता है PCB का हंटर, अगले मैच में हो जाएगी छुट्टी! रेडार में एक दिग्गज
Advertisement
trendingNow12400450

PAK vs BAN: पाकिस्तान के 3 प्लेयर्स पर चल सकता है PCB का हंटर, अगले मैच में हो जाएगी छुट्टी! रेडार में एक दिग्गज

PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तक सही था, लेकिन अब पाकिस्तान टीम बांग्लादेश से भी अपने घर में हार गई. जिसके बाद दुनियाभर में इस टीम की खिल्ली उड़ रही है. प्लेइंग-XI पर सवाल उठाए जा रहे हैं. करारी हार के बाद पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी बोर्ड की रेडार में आ चुके हैं. जिनकी अगले मैच में छुट्टी हो सकती है. 

 

Pak Team

Pakistan vs Bangladesh: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तक सही था, लेकिन अब पाकिस्तान टीम बांग्लादेश से भी अपने घर में हार गई. जिसके बाद दुनियाभर में इस टीम की खिल्ली उड़ रही है. प्लेइंग-XI पर सवाल उठाए जा रहे हैं. करारी हार के बाद पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी बोर्ड की रेडार में आ चुके हैं. जिनकी अगले मैच में छुट्टी हो सकती है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धूल चटा दी. चाहे बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, इस मैच में पाकिस्तान हर तरह से फिसड्डी साबित हुआ. 

फेल हुआ पाकिस्तान का ये प्लान

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान का बड़ा प्लान फेल हो गया. कप्तान शान मसूद ने मुकाबले में अपने चार धुरंधर पेसर्स उतार दिए और खुद ही पिच कंडीशन परखने में असमर्थ रहे. पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुई और बांग्लादेश ने देखते-ही-देखते पाकिस्तान को ढेर कर दिया. 

2 तेज गेंदबाज हो सकते हैं बाहर

पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अगला मुकाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेलना है. पहले मैच में हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और कोच स्पिनर्स को तरजीह देना चाहेंगे. अगले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से दो तेज गेंदबाज खुर्रम आजाद और मोहम्मद अली बाहर हो सकते हैं. 

रेडार में बाबर आजम

टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी पीसीबी की रेडार में हैं. बाबर ने पिछले 2 साल से कोई बड़ी पारी नहीं खेली. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी बाबर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरी में भी उनका बल्ला नहीं चला. इतना ही नहीं, बाबर की फील्डिंग भी सुस्त नजर आई. ऐसे में अगले मुकाबले में बाबर को भी बेंच पर बिठाया जा सकता है. 

Trending news