PBL-4: पीवी सिंधु का नए साल का शानदार आगाज, साइना नेहवाल को हराया
topStories1hindi484816

PBL-4: पीवी सिंधु का नए साल का शानदार आगाज, साइना नेहवाल को हराया

पीबीएल के चौथे सीजीन में पीवी सिंधु सायना नेहवाल पर भारी पड़ीं जिससे हंटर्स ने नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को हरा दिया.

PBL-4: पीवी सिंधु का नए साल का शानदार आगाज, साइना नेहवाल को हराया

पुणे: ओलंपिक रजत मेडल विजेता पीवी सिंधु की अगुवाई में हैदराबाद हंटर्स टीम ने मंगलवार को श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) मुकाबले में नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को 4-0 से हरा दिया. सिंधु ने इस मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी तथा लंदन ओलम्पिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली वॉरियर्स टीम की आईकन खिलाड़ी सायना नेहवाल को हराया जबकि ली ह्यून इल ने हंटर्स के लिए ट्रम्प मैच जीता. इसके अलावा मार्क कालोउ ने उसके लिए पुरुष एकल मैच जीता और उससे पहले किम सा रांग और इयोम ह्ये योम ने मिश्रित युगल मैच जीता. 


लाइव टीवी

Trending news