SA vs ENG: इंग्लैंड टीम में खिलाड़ी हो रहे लगातार बीमार, इस बार जुड़ा यह नया नाम
Advertisement

SA vs ENG: इंग्लैंड टीम में खिलाड़ी हो रहे लगातार बीमार, इस बार जुड़ा यह नया नाम

Centurion Test:  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर बीमार हो रहे हैं. अब तक 11 खिलाड़ी बीमार हो चुके हैं जिसमें डॉम सिब्ले नया नाम है. 

अब तक इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी दौरे में बीमार हो चुके है.  (फोटो: Reuters)

केप टाउन:  इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले (Dom Sibley) भी सोमवार को बीमार पड़ गए. दक्षिण अफ्रीका दौरे (South Africa vs England) पर बीमार पड़ने वाले सिबले 11वें इंग्लिश खिलाड़ी हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सिबले उसी बीमारी से ग्रसित हैं जिससे ओली पोप, क्रिस वोक्स और जैक लीच ग्रसित हैं. ये तीनों बीमारी के कारण सेंचुरियन टेस्ट नहीं खेल सके थे, जो इंग्लैंड 107 रनों से हार गया.

स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर भी इसी बीमारी के कारण दोनों अभ्यास मैचों में नहीं खेल सके थे. इसके अलावा जो डेनले और मार्क वुड भी बीमार हैं. सिबले ने पहले टेस्ट मैच में चार और 29 रन बनाए थे. मेजबान टीम ने इस मैच में 107 रन से जीत हासिल की थी. इस मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन पहली पारी में ज्यादा पीछे होने के कारण वह मैच गंवा बैठी. 

यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking 2019: विराट रहे साल के अंत में टॉप पर, ये भारतीय रहे पहले 10 में 

क्रेग ओवर्टन और डॉम बेस को कवर के तौर पर बुलया गया है. ये दोनों मंगलवार तक टीम से जुड़ जाएंगे. अगला मैच कैपटाउन में शुक्रवार से शुरू होगा. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबा दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे हो गई है. 

इससे पहले सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे, जिसके जवाब में 181 रन बनाए थे. दूसरी पारी में मेजबान टीम ने  272 रन बनाकर इंग्लैंड को  376 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 268 रनों पर ढेर हो गई थी. 
(इनपटु आईएएनएस)

Trending news