केदार जाधव ने खोला राज- जब मन में सवाल आता, तो धोनी को देख लेता और जवाब मिल जाता...
topStories1hindi490700

केदार जाधव ने खोला राज- जब मन में सवाल आता, तो धोनी को देख लेता और जवाब मिल जाता...

केदार जाधव और एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 121 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई. 

केदार जाधव ने खोला राज- जब मन में सवाल आता, तो धोनी को देख लेता और जवाब मिल जाता...

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 61 रन बनाने वाले केदार जाधव ने अपनी शानदार पारी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को भी दिया. जाधव जब क्रीज पर आए तो भारत का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन था. उस वक्त भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 118 रन चाहिए थे. यह ऐसा मौका था, जहां एक भी और विकेट गिरने से भारत पर दबाव बन जाता. जाधव और धोनी ने ऐसा नहीं होने दिया. इन दोनों ने 121 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद केदार जाधव ने युजवेंद्र चहल को दिए इंटरव्यू में मैच की रणनीति का खुलासा किया. 


लाइव टीवी

Trending news