दिग्गज फुटबॉलर इब्राहिमोविक को हिंसक बर्ताव करना पड़ा महंगा, नहीं खेल पाएंगे 2 मैच
Advertisement
trendingNow1527778

दिग्गज फुटबॉलर इब्राहिमोविक को हिंसक बर्ताव करना पड़ा महंगा, नहीं खेल पाएंगे 2 मैच

इस निलंबन के कारण इब्राहिमोविक कोलोराडो रैपिड्स और ओर्लाडो सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे.

इस निलंबन के कारण इब्राहिमोविक कोलोराडो रैपिड्स और ओर्लाडो सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे. (फोटो: IANS)

वॉशिंगटन: पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक पर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के एक मैच में हिंसक बर्ताव करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा है. उनके क्लब एलए गैलेक्सी ने शुक्रवार को यह घोषणा की.

समचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्लब द्वारा जारी बयान के हवाले से बताया, "एमएलएस अनुशासनात्मक समिति ने एलए गैलेक्सी के खिलाड़ी ज्लातन इब्राहिमोविक को 11 मई को न्यूयॉर्क सिटी एफसी के खिलाफ हुए मैच के 86 वें मिनट में हिंसक बर्ताव करने के लिए दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है."

इब्राहिमोविक को न्यूयॉर्क के गोलकीपर सीन जॉनसन ने मैच के दौरान पीछे से धक्का मारा था और फिर स्वीडन के खिलाड़ी ने उनका गला पकड़ लिया. उस मैच में एलए को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

इस निलंबन के कारण इब्राहिमोविक कोलोराडो रैपिड्स और ओर्लाडो सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news