IPL 2020: इस बार युवाओं पर इनवेस्ट किया हैदराबाद ने, ये खास खिलाड़ी आए टीम में
Advertisement
trendingNow1612714

IPL 2020: इस बार युवाओं पर इनवेस्ट किया हैदराबाद ने, ये खास खिलाड़ी आए टीम में

IPl 2020 Auction:  हैदराबाद की टीम ने इस बार आईपीएल नीलामी में युवा प्रतिभाओं पर ज्यादा निवेश किया. 

केन विलियमसन की टीम इस बार खास प्रतिभाशाली युवाओं को टीम में लाई है.  (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 के संस्करण की नीलामी (IPL Action) पूरी होने के बाद अब सभी टीमों के खिलाड़ी तय हो गए हैं. इस बार की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पास ज्यादा विकल्प नहीं थे क्योंकि इस बार उसके पास खरीदने के लिए कम ही खिलाड़ी थे. इसके बावजूद टीम ने कुछ खिलाड़ियों पर दाव लगाकर सबको चौंका दिया. 

कम खिलाड़ियों पर लगाया दाव
इस बार की नीलामी में हैदाराबाद के पर्स में केवल 17 करोड़ रुपये थे और टीम ने पहले राउंड में बढ़चढ़ कर बोली भी नहीं लगाई. लेकिन बाद में टीम ने फेबियन एलन और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों पर बोली लगाई और यही नहीं टीम ने इस आईपीएल का सबसे युवा खिलाड़ी संजय यादव को भी अपने पाले में ला दिया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2020: पंजाब के नए कप्तान बने केएल राहुल, जानिए कैसी है उनकी नई टीम

युवाओं पर दिया जोर
टीम ने इस बार युवाओं पर ज्यादा जोर दिया जो कि उसके रिटेनशन प्लान में भी दिखाई दिया था. केन विलियमस की कप्तानी वाली इस टीम ने विराट सिंह को 1.9 करोड़ में खरीदा जो सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. विराट ने इस टूर्नामेंट में 57.16 की औसत से रन बनाए. इसके अलावा अगले साल होने वाले अंडर 19 विश्व कप टीम इंडिया के कप्तान प्रियम गर्ग को भी टीम ने खरीदा. 

fallback

ये खिलाड़ी किए गए थे रिलीज
इस बार टीम को नया कोच मिला है. अब कोच रहे टॉम मूडी की जगह इंग्लैड को वर्ल्डकप जिताने वाले ट्रेवर बेलिस आए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हेडिन भी सहायक कोच के तौर पर टीम में आए हैं. इस बार टीम ने मार्टिन गप्टिल, दीपक हूडा, रिकी बिहु और यूसुफ पठान को रिलीज किया था जबकि शाकिब अल हसन बैन की वजह से इस साल नहीं खेलेंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2020: नीलामी से ऐेसे बदली श्रेयस अय्यर की दिल्ली टीम, नए खिलाड़ी देंगे नई ताकत

किन खिलाड़ियों को खरीदा गया इस बार 
इस  बार हैदराबाद के हिस्से में एलन फेबियन (50 लाख), मिचेल मार्श (2 करोड़), संजय यादव (20 लाख), विराट सिंह (1.9 करोड़), अब्दुल शमद (20 लाख)

हैदराबाद की नई टीम: 
बल्लेबाज: केन विलियमसन, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल शमद.
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, बिली स्टेनलेक, टी नटराज, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम.
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, फेबियन एलन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव.
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी.

Trending news