Paralympics 2024: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत का दबदबा जारी है. भारत ने मेडल टैली में 8वां मेडल जोड़ लिया है. 2 सितंबर को मेंस डिस्कस थ्रो एफ-56 इवेंट में भारत के योगेश कथुनिया ने भारत का झंडा गाड़ा. उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है.
Trending Photos
Paralympics 2024: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत का दबदबा जारी है. भारत ने मेडल टैली में 8वां मेडल जोड़ लिया है. 2 सितंबर को मेंस डिस्कस थ्रो एफ-56 इवेंट में भारत के योगेश कथुनिया ने भारत का झंडा गाड़ा. उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है. अब मेडल्स की संख्या 8 हो चुकी है, योगेश का 42.22 का थ्रो सीजन का बेस्ट रहा. इससे पहले भारत के पास 3 सिल्वर जीत चुका है.
दूसरी बार गोल्ड से चूके
योगेश पैरालिंपिक में योगेश का यह दूसरा सिल्वर मेडल है. इससे पहले 2021 में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था और सिल्वर मेडल जीता था. लेकिन गोल्ड से दूसरी बार चूक गए हैं. उन्होंने ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस को शानदार अंदाज में टक्कर दी. लेकिन बीच में बाजी पलट गई और बतिस्ता ने गोल्ड अपने नाम किया.
बड़ा रिकॉर्ड धराशायी
बतिस्ता ने गोल्ड मेडल में जीत के साथ पैरालिंपिक में बड़ा रिकॉर्ड थराशायी कर दिया. उन्होंने 46.45 मीटर का दूसरा थ्रो फेंका और 45.59 मीटर के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया. इसके बाद उनका 5वां थ्रो 46.86 मीटर तक पहुंच गया और पैरालिंपिक में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया. बतिस्ता के लिए यह करियर का सबसे यादगार मेडल साबित हुआ.