स्पेनिश लीग: लियोनेल मेसी और सुआरेज ने दिलाई बार्सिलोना को जीत, एटलेटिक बिल्बाओ ने खेला ड्रॉ
topStories1hindi491243

स्पेनिश लीग: लियोनेल मेसी और सुआरेज ने दिलाई बार्सिलोना को जीत, एटलेटिक बिल्बाओ ने खेला ड्रॉ

बार्सिलोना ने ला लिगा के 20वें दौर में लेगनेस को 3-1 से हराया. वह 46 अंकों के साथ लीग में टॉप पर बना हुआ है. 

स्पेनिश लीग: लियोनेल मेसी और सुआरेज ने दिलाई बार्सिलोना को जीत, एटलेटिक बिल्बाओ ने खेला ड्रॉ

बार्सिलोना: अर्जेटीना के लियोनेल मेसी के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत एफसी बार्सिलोना (Barcelona) ने स्पेनिश लीग ला लिगा (Spanish league) के 20वें दौर के मुकाबले में रविवार रात यहां लेगनेस को 3-1 से शिकस्त दी. मेसी के अलावा ओउसमान डेम्बेले और लुईस सुआरेज ने गोल किए. इस जीत के बाद ला लिगा (La Liga) प्वाइंट टेबल में बार्सिलोना के 46 अंक हो गए हैं. वह पहले नंबर पर बरकरार है. लेगनेस 22 अंकों के साथ 14वें पायदान पर खिसक गया है. 


लाइव टीवी

Trending news