सैयद मोदी टूर्नामेंट: रितुपर्णा सेमीफाइनल में हारीं, महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म
topStories1hindi603548

सैयद मोदी टूर्नामेंट: रितुपर्णा सेमीफाइनल में हारीं, महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म

Syed Modi International Championship: भारत की रितुपर्णा दास को सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 

सैयद मोदी टूर्नामेंट: रितुपर्णा सेमीफाइनल में हारीं, महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म

लखनऊ: भारत की रितुपर्णा दास को शनिवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप (Syed Modi International Championship) में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें महिला सिंगल्स सेमीफाइनल फाइनल में फिट्टायापोर्न चायवान ने हराया. थाईलैंड की फिट्टायापोर्न चायवान ने रितुपर्णा दास (Rituparna Das) को कड़े मुकाबले में 24-22, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अब फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन की कैरोलिन मारिन और दक्षिण कोरिया की किम गा इयून से हो सकता है. 


लाइव टीवी

Trending news