WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ये जानकारी साझा की है. बताया जा रहा है कि इस फीचर को शुरुआती दिनों में सिर्फ वॉट्सऐप वेब (WhatsApp Web) के लिए पेश किया जाएगा. यानी कि ये फीचर स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के तहत यूजर्स चार एडिशनल डिवाइस पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे यूजर्स एक साथ पांच डिवाइस पर एक साथ वॉट्सऐप चला सकते हैं.
स्क्रीनशॉट में ये भी जानकारी दी गई है कि इस फीचर के चलते यूजर्स को शुरुआत में परफॉर्मेंस और क्वालिटी को लेकर थोड़ी दिक्कत आ सकती है. लेकिन धीरे-धीरे ये परेशानी भी ठीक हो जाएगी.
कंपनी कर कहना है कि इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि लिंक किए गए डिवाइस, मेन डिवाइस पर एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के बिना काम करेंगे.
हालांकि वॉट्सऐप ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि मल्टी-डिवाइस कब उपलब्ध होगा, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है. इस फीचर का लोग पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़