Tecno ला रहा 32MP सेल्फी कैमरे वाला बजट फोन, मिलेगा 256GB का स्टोरेज; मिलेगा 23 OTT का सब्सक्रिप्शन
Advertisement
trendingNow12084763

Tecno ला रहा 32MP सेल्फी कैमरे वाला बजट फोन, मिलेगा 256GB का स्टोरेज; मिलेगा 23 OTT का सब्सक्रिप्शन

Tecno Spark 20 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है. कंपनी ने आने वाले इस फोन के कुछ खास डिटेल्स का भी खुलासा किया है, जिसमें चिपसेट, कैमरा, स्टोरेज आदि शामिल हैं. आइए देखते हैं टेक्नो स्पार्क 20 की लॉन्च डेट...

 

Tecno ला रहा 32MP सेल्फी कैमरे वाला बजट फोन, मिलेगा 256GB का स्टोरेज; मिलेगा 23 OTT का सब्सक्रिप्शन

टेक्नो (Tecno) इसी महीने भारत में स्पार्क 20 (Tecno Spark 20) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यही नहीं, कंपनी ने आने वाले इस फोन के कुछ खास डिटेल्स का भी खुलासा किया है, जिसमें चिपसेट, कैमरा, स्टोरेज आदि शामिल हैं. आइए देखते हैं टेक्नो स्पार्क 20 की लॉन्च डेट (Tecno Spark 20 Launch Date) और इसके कुछ अन्य प्रमुख फीचर्स...

Tecno Spark 20 India launch date

टेक्नो ने ऐलान किया है कि उनका स्पार्क 20 स्मार्टफोन 30 जनवरी को भारत में आने वाला है. ये फोन 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. खास बात ये है कि इस फोन में 8GB वर्चुअल रैम भी मिलेगी और इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये चार शानदार रंगों में आने वाला है: नियॉन गोल्ड, ग्रेविटी ब्लैक, मैजिक स्किन ब्लू और साइबर व्हाइट. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत 10,499 रुपये से कम होगी. लॉन्च के बाद ये अमेजन और दूसरे स्टोर्स पर मिलने लगेगा.

Tecno Spark 20 specifications

टेक्नो ने स्पार्क 20 के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी दी है. वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन में 90Hz का स्मूथ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर और बहुत कुछ मिलने वाला है. 

टेक्नो स्पार्क 20 में एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले होगा, जो iPhone की तरह 'डायनेमिक पोर्ट' के साथ है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले होगा. टेक्नो स्पार्क 20 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर होने की पुष्टि हुई है. स्मार्टफोन में 50MP का मुख्य कैमरा होगा जिसमें डुअल LED फ्लैश होगा.

Tecno Spark 20 Camera & Battery

टेक्नो ने बताया है कि फोन में फ्रंट में 32MP का कैमरा होगा. कंपनी के अनुसार, फोन में 8GB रैम (+8GB वर्चुअल रैम) और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज होगी. आने वाला टेक्नो स्पार्क एंड्रॉइड 13 पर चलेगा. इस डिवाइस में 18W चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है. अतिरिक्त सुविधाओं में IP53 रेटिंग, डुअल DTS स्पीकर, USB टाइप C और बहुत कुछ शामिल हैं.

Trending news