'एक चार्ट ने मेरी जिंदगी बचाई' - डोनाल्ड ट्रंप ने डॉक्टर को बताया कैसे बची उनकी जान
Advertisement
trendingNow12336414

'एक चार्ट ने मेरी जिंदगी बचाई' - डोनाल्ड ट्रंप ने डॉक्टर को बताया कैसे बची उनकी जान

टेक्सास के प्रतिनिधि रोनी जैक्सन, ने कहा कि उन्होंने रिपब्लिकन नेता के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी, जिन्होंने उन्हें चार्ट के बारे में बताया था. 

'एक चार्ट ने मेरी जिंदगी बचाई' - डोनाल्ड ट्रंप ने डॉक्टर को बताया कैसे बची उनकी जान

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व व्हाइट हाउस डॉक्टर को बताया कि वह उन पर हुए जानलेवा हमले में एक इमिग्रेशन चार्ट की वजह से बच गए. . रैली में भाषण के दौरान ट्रंप ने चार्ट पर बॉर्डर पेट्रोलिंग के आंकड़ों को देखने के लिए अपना सिर 'चौथाई इंच' घुमाया, जो अंततः उनके लिए जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर साबित हुआ.

टेक्सास के प्रतिनिधि रोनी जैक्सन, ने कहा कि उन्होंने रिपब्लिकन नेता के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी, जिन्होंने उन्हें चार्ट के बारे में बताया था. 

व्हाइट हाउस के फिजिशियन जैक्सन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, 'उन्होंने (ट्रम्प ने) कहा, 'बॉडर पेट्रोल ने मेरी जान बचाई. मैं उस बॉर्डर पेट्रोल चार्ट को देख रहा था. अगर मैंने उस चार्ट की ओर इशारा नहीं किया होता और अपना सिर घुमाकर उसे नहीं देखा होता, तो गोली सीधे मेरे सिर में लग जाती'

जैक्सन, जो अपने पूर्व मरीज से मिलने के लिए न्यू जर्सी से टेक्सास आए थे, ने कहा कि ट्रंप 13 जुलाई की घटनाओं से 'जरा भी विचलित नहीं हुए.'

एक चौथाई इंच के अंतर से बची जान
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ के ब्रेट बैयर के साथ फ़ोन पर बातचीत भी की थी. बैयर ने दोहराया कि पूर्व राष्ट्रपति ने 'पहले' चार्ट की तरफ देखा और फिर उनके कान में गोली लग गई.

बैयर के मुताबिक ट्रंप ने एक तस्वीर का हवाला दिया जिसमें गोली उनके पास से गुज़रती हुई दिख रही थी. उन्होंने कहा कि जिस डॉक्टर से उन्होंने बात की थी, उसने कहा था, 'अगर गोली एक चौथाई इंच अलग जगह पर होती, तो वह आज उस डॉक्टर से बात नहीं कर रहे होते.'

'यह केवल भगवान की वजह से हुआ'
घटना के बाद, ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर लिखा कि 'केवल भगवान की वजह से' अकल्पनीय घटना को होने से रुक गई. उन्होंने कहा, 'केवल भगवान की वजह से ही अकल्पनीय घटना को होने रूकी. हम डरेंगे नहीं, बल्कि अपने विश्वास में दृढ़ रहेंगे और दुष्टता का डटकर सामना करेंगे. हमारा प्यार अन्य पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है, हम घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं, और उस नागरिक की याद को अपने दिल में संजोए रखते हैं, जिसकी हत्या की गई.'

बता दें 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान 20 वर्षीय एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाईं.  एक गोली उनके दाहिने कान में लगी. इस गोलीबारी में रैली में मौजूद एक शख्स की मौत हो गई. जबकि हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया.

 

Trending news