म्यांमारः रॉयटर्स के पत्रकारों की रिहाई संबंधी अपील पर आज आ सकता है फैसला
topStories1hindi487915

म्यांमारः रॉयटर्स के पत्रकारों की रिहाई संबंधी अपील पर आज आ सकता है फैसला

पत्रकारों के वकील जॉ ओंग ने बृहस्पतिवार को कहा, “हम उनकी रिहाई की उम्मीद कर रहे हैं.”

म्यांमारः रॉयटर्स के पत्रकारों की रिहाई संबंधी अपील पर आज आ सकता है फैसला

यांगूनः म्यांमार की जेल में बंद रॉयटर्स के दो पत्रकारों को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ दायर अपील पर आज शुक्रवार को फैसला आने की उम्मीद है. देश में रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ हुए अत्याचारों पर रिपोर्टिंग के दौरान गोपनीय सूचनाओं का उल्लंघन करने के लिए दिसंबर 2017 में 32 वर्षीय वा लोन और 28 वर्षीय क्यॉ सो को सात साल कैद की सजा सुनाई गई थी. पत्रकारों के वकील जॉ ओंग ने बृहस्पतिवार को कहा, “हम उनकी रिहाई की उम्मीद कर रहे हैं.”


लाइव टीवी

Trending news