PM मोदी ने रूस में सुनाई 'द्रुजवा' की दास्‍तान, कहा- 'मेरे तो डीएनए में है हर चुनौती को चुनौती देना'
Advertisement
trendingNow12328366

PM मोदी ने रूस में सुनाई 'द्रुजवा' की दास्‍तान, कहा- 'मेरे तो डीएनए में है हर चुनौती को चुनौती देना'

Narendra Modi Russia Visit: मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में वह छठी बार रूस आए हैं और इन सालों में पुतिन के साथ 17 बार उनकी मुलाकात हुई है.

PM मोदी ने रूस में सुनाई 'द्रुजवा' की दास्‍तान, कहा- 'मेरे तो डीएनए में है हर चुनौती को चुनौती देना'

India-Russia Relations: यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी नेता को अलग-थलग करने के पश्चिमी देशों के प्रयासों के बीच भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो दशकों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा, 'दशकों से भारत और रूस के बीच जो अनोखा रिश्ता रहा है, मैं उसका कायल रहा हूं. रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है...भारत के सुख-दुख का साथी. भारत का भरोसेमंद दोस्त. हमारे रूसी दोस्त इसे 'द्रुजवा' कहते हैं और हम हिंदी में इसे 'दोस्ती' कहते हैं.'

उन्होंने कहा, 'रूस में सर्दी के मौसम में तापमान कितना भी माइनस में नीचे क्यों न चला जाए लेकिन भारत और रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि यह रिश्ता पारस्परिक विश्वास और सम्मान की मजबूत नींव पर बना है.

प्रसिद्ध अभिनेता राज कपूर की मशहूर फिल्म 'श्री 420' के लोकप्रिय गीत 'सर पे लाल टोपी रूसी' का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह गीत भले ही पुराना हो गया हो लेकिन इसकी भावना 'सदाबहार' है. उन्होंने कहा, 'भारत-रूस की दोस्ती को हमारे सिनेमा ने भी आगे बढ़ाया है. आज आप सभी भारत और उसके रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहे हैं. हमारे रिश्तों की दृढ़ता अनेक बार परखी गई है और हर बार हमारी दोस्ती बहुत मजबूत होकर उभरी है.' मोदी ने कहा कि पिछले दो दशकों में भारत-रूस मित्रता को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वह अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन की विशेष रूप से सराहना करते हैं. 

वो अजनबी जो सबको चकमा देकर महारानी के बेडरूम में जा घुसा, बन गया स्‍कैंडल!

विकास का 'ट्रेलर'
मॉस्‍को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक गरीबी से लेकर जलवायु परिवर्तन तक विभिन्न चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत हर चुनौती को चुनौती देने में सबसे आगे रहेगा और 'मेरे तो डीएनए में है हर चुनौती को चुनौती देना.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल भारत ने विकास का 'ट्रेलर' देखा जबकि आने वाले 10 साल तेज वृद्धि के होंगे तथा देश की नई गति दुनिया के विकास का नया अध्याय लिखेगी. मोदी ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर दुनिया हैरान है.

शिवाजी के बघनखे को लेकर किया गया नया दावा? सरकार को देना पड़ा जवाब

 

मोदी ने कहा, 'सेमीकंडक्टर से इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और ग्रीन हाइड्रोजन से इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर... भारत की नयी गति दुनिया के विकास का अध्याय लिखेगी.' 

उन्होंने कहा, 'आज का भारत आत्मविश्वास से भरा है, 2014 से पहले की स्थिति के विपरीत...और यह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब आप जैसे लोग हमें आशीर्वाद देते हैं, तो बड़े से बड़े लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है. आप सभी जानते हैं कि आज का भारत जिस भी लक्ष्य को प्राप्त करने का इरादा रखता है, उसे वह हासिल करके रहता है.' 

मोदी ने कहा कि आज से ठीक एक महीने पहले उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और तब उन्होंने देश की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तीन गुना ताकत और गति से काम करने का संकल्प लिया.

Trending news