उत्तर कोरिया का अनोखा चुनाव, एक मतपत्र पर होता है केवल एक उम्मीदवार का नाम
topStories1hindi506132

उत्तर कोरिया का अनोखा चुनाव, एक मतपत्र पर होता है केवल एक उम्मीदवार का नाम

उत्तर कोरिया में किम वंश का तानाशाही शासन है लेकिन यहां कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया भी कम अनोखी नहीं है. 

उत्तर कोरिया का अनोखा चुनाव, एक मतपत्र पर होता है केवल एक उम्मीदवार का नाम

नई दिल्ली: हाल ही में उत्तर कोरिया में संसदीय चुनाव संपन्न हुए. इस चुनाव में लगभग 99.99 प्रतिशत मतदान हुआ. तानाशाह किम जोंग उन की सरकार का कहना है कि जो लोग विदेश में या समुद्र में काम कर रहे थे उनके अलावा सभी ने वोट दिए. 2014 के बाद हुए इस चुनाव को दुनिया के कई देशों में बेकार की कवायद करार दिया है. वहीं उत्तर कोरिया की 14वीं सुप्रीम पीपुल्स असेंबली के लिए हुए इस चुनाव में कुछ ऐसी बातें भी हुई हैं जो यहां के चुनाव में अनोखी होने के साथ-साथ पहली बार हुई हैं. इसके अलावा कई ऐसे सवाल हैं जो इस देश के बारे में कुछ खास जानकारी भी देते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news