अमेरिका में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदाई भाषण में देश को संबोधित किया. फेयरवैल स्पीच में ट्रंप ने अमेरिकी संसद पर किए गए हमले की निंदा की और अपनी सरकार के काम भी गिनाए.
Trending Photos
वाशिंगटन: America- चुनाव में हार के बाद विदाई भाषण (Farewell Speech) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को देश को संबोधित किया. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और अमेरिकी संसद कैपिटल हिल (Capitol Hill) पर किए गए हिंसक हमले की निंदा भी की.
विदाई भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद पर हमले को डराने वाला बताया. ट्रंप ने कहा कि कैपिटल पर हुए हमलों से सभी अमेरिकी भयभीत हो गए थे क्योंकि ऐसी हिंसा हम अमेरिकियों के तौर पर संजोयी गई हर चीज पर हमला है, जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ट्रंप ने इस बात की अपील भी की अब हमें पहले से ज्यादा अपने साझा मूल्यों के बारे में सोचने की जरूरत है.
डोनाल्ड ट्रंप ने फेयरवेल स्पीच में अपनी सरकार के काम भी गिनाए और कहा कि हमने अपने कार्यकाल के दौरान चीन पर ऐतिहासिक और यादगार शुल्क लगाए. चीन के साथ हमने नई रणनीति डील भी साइन की और व्यापार संबंधों का जिक्र भी किया. हमारे व्यापार संबंध (Trade Relation) तेजी से बदल रहे थे और अमेरिका में अरबों डॉलर का निवेश किया जा रहा था लेकिन कोरोना वायरस ने हमें अलग दिशा में जाने के लिए मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ें: Melania Trump का Farewell संदेश, 'हिंसा किसी भी हालत में जायज नहीं'
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भावी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को शुभकामनाएं भी दीं. ट्रंप ने कहा कि हम अब नए प्रशासन का स्वागत करते हैं. ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और इसके साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति माइक पेंस का भी आभार जताया.
VIDEO