पुतिन ने की घोषणा, 'अमेरिका के साथ शीतयुद्ध काल की मिसाइल संधि से रूस होगा अलग'
Advertisement
trendingNow1495285

पुतिन ने की घोषणा, 'अमेरिका के साथ शीतयुद्ध काल की मिसाइल संधि से रूस होगा अलग'

इंटरमीडियट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज ट्रीटी पर पुतिन ने अमेरिका की घोषणा के बाद इससे अलग होने की घोषणा की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस समझौते से अलग होने की बात कही थी.

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के दशकों पुरानी परमाणु हथियार संधि से अलग होने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि वह भी शीत युद्ध काल की इस प्रमुख संधि से अलग हो रहा है.

उन्होंने ‘इंटरमीडियट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज ट्रीटी’ पर कहा, ‘‘हमारे अमेरिकी साझेदारों ने समझौते से अलग होने को फैसला किया है और हम भी अपनी भागीदारी खत्म कर रहे हैं.’’ 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन रूस के साथ दशकों पुरानी मिसाइल संधि को रूस और चीन से मुकाबला करने के लिए हद से ज्यादा बाधा के तौर पर देखता है इसलिए उसने इस संधि से अलग होने का फैसला किया है.

(इनपुट भाषा से)

Trending news