ट्रंप ने मीडिया पर लगाया डेमोक्रेट्स के साथ मिलीभगत का आरोप
ट्रंप ने कांग्रेस से दीवार के निर्माण के लिए 5.6 अरब डॉलर की मंजूरी देने को कहा है. उनका कहना है कि अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों को रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है.
Trending Photos
)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के एक धड़े पर ‘फर्जी नया मीडिया’ होने का आरोप लगाते हुए उसे ‘विपक्षी दल’ करार दिया और उन पर डेमोक्रेटों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब डेमोक्रेटों ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित विवादास्पद दीवार के लिए धन आवंटन की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. ट्रंप ने कांग्रेस से दीवार के निर्माण के लिए 5.6 अरब डॉलर की मंजूरी देने को कहा है. उनका कहना है कि अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों को रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है.