चीनी छात्र की हत्या के मामले में अमेरिकी नागरिक को जेल, मिली इतने साल की सजा
Advertisement
trendingNow1504949

चीनी छात्र की हत्या के मामले में अमेरिकी नागरिक को जेल, मिली इतने साल की सजा

अभियोजकों के अनुसार सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के छात्र शिनरान जी पर 24 जुलाई 2014 को तीन युवकों और 16 वर्षीय एक लड़की ने बेसबॉल के बल्ले से हमला किया था और उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की थी.

सांकेतिक तस्वीर

लॉस एंजिलिस : अमेरिका में एक चीनी छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. अभियोजकों के अनुसार सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के छात्र शिनरान जी पर 24 जुलाई 2014 को तीन युवकों और 16 वर्षीय एक लड़की ने बेसबॉल के बल्ले से हमला किया था और उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की थी.

अभियोजकों ने कहा कि 24 वर्षीय जी पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह चीनी था और हमलावर उससे लूटपाट करना चाहते थे.

इस मामले में अल्बर्ट ओचाओ (22) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. अल्बर्ट के अलावा मामले में किशोरी समेत दो अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा पहले ही सुनाई जा चुकी है. चौथे आरोपी को 15 वर्ष कारावास की सजा दी गई है.

Trending news