Trending Photos
US School News: अमेरिका के मिसिसिपी में एक मां का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब उसके बेटे को स्कूल में क्लास टीचर ने 'जीरो अवॉर्ड' दे दिया. पेट्रीसिया बकले ने स्थानीय एबीसी आउटलेट डब्ल्यूएपीटी को बताया, 'मेरे बेटे के लिए ये अवॉर्ड किसी सदमे से कम नहीं है.'
महिला ने कहा कि उसके 14 वर्षीय बेटे ब्रैडली को लीक काउंटी के लीक सेंट्रल जूनियर हाई स्कूल में अपने टीचर से मनोबल गिराने वाला सर्टिफिकेट मिला है, जिस पर लिखा है, 'जीरो अवॉर्ड. मेरा कुछ नहीं हो सकता. कोशिश मत करो. आपको कभी कोई समाधान नहीं मिलेगा.'
महिला ने आगे कहा, 'जब मैंने ब्रैडली को स्कूल से पिक किया तो पहले मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है लेकिन बाद में पाया कि सर्टिफिकेट को लेकर वह बेहद शर्मिंदा है.' सर्टिफिकेट मिलने पर ब्रैडली ने एक स्थानीय न्यूज स्टेशन को बताया, 'मैं बहुत उदास हूं और मैं उसे अपनी मां को देना नहीं चाहता.'
जब पेट्रीसिया बकले ने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि उसे पूरी क्लास के सामने बेइज्जत किया गया. उसका टीचर कथित तौर पर उनके शिक्षण के पहले साल में है. गुस्से में पेट्रीसिया ने स्कूल ऑफिस में फोन लगाया ताकि पता लगाया जा सके कि ये अवॉर्ड क्या है और क्यों दिया गया.
पेट्रीसिया ने कहा, 'उसे ये अवॉर्ड मिलना कितना गलत है. मैं जो भी कर सकती हूं वो करूंगी ताकि ये दोबारा न हो. सिर्फ ब्रैडली ही नहीं बल्कि किसी के भी साथ नहीं.' इसके बाद उन्होंने लीक काउंटी स्कूल के सुप्रीटेंडेंट से कई बार बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला.
पेट्रीसिया ने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. इसलिए मैंने सुप्रीटेंडेंट के दफ्तर में फोन मिलाया ताकि सच मालूम हो सके. हालांकि ब्रैडली स्कूल जाना चाहता है लेकिन उसकी मां इस घटना के बाद उसका किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन कराना चाहती है.
लाइव टीवी