गुजरात में क्षत्रिय समुदाय के सदस्यों ने रविवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला की राजकोट लोकसभा सीट से उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की. क्षत्रिय समुदाय ने गुजरात के राजकोट जिले के रतनपुर गांव में एक जन सभा की. इससे पहले सत्तारूढ़ भाजपा ने घोषणा की थी कि रूपाला 16 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
इसके पहले समाजवादी पार्टी ने रविवार को 7 प्रत्याशियों की अपनी 10वीं सूची जारी की. इसमें जौनपुर से पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है.
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार दारा सिंह प्रजापति के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा के तीसरी बार सत्ता में आने की संभावना बहुत कम है.
बुशहर की पूर्ववर्ती रियासत के ‘राजा’ विक्रमादित्य सिंह, छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र हैं. विक्रमादित्य की मां प्रतिभा सिंह मंडी से मौजूदा सांसद और कांग्रेस की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान तारीखों को नजदीक आता देख सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में लग गई हैं. इसी कड़ी में मायावती की पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने यूपी के वाराणसी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी की सीट से सपा के बागी मुस्लिम नेता अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है.
राजग में सीट बंटवारे के तहत चिराग की पार्टी को पांच सीट दिए जाने से नाराज हाजीपुर के मौजूदा सांसद पारस ने हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए रविवार 14 अप्रैल को अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इन सातों सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवार नहीं बदले हैं. यानी पुराने चेहरे को ही सपा ने एक बार फिर मौका दिया है. सपा के ओर से जिन सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, उनमें अधिकांश सीटें पूर्वांचल की हैं.
Lok sabha chunav 2024: लोकसभा चुनावों के लिए राजनेता और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि देशभर में भ्रमण कर रहे हैं, जिससे चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर की मांग 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, इससे निजी विमान और हेलिकॉप्टर संचालकों को 15-20 प्रतिशत अधिक कमाई होने की उम्मीद है.
BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार 14 अप्रैल को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इस घोषणा पत्र का नाम 'संकल्प पत्र' रखा है. इसमें आम लोगों से जुड़े कई वादे किए गए हैं. घोषणा पत्र को जारी करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
BJP Manifesto Live: बीजेपी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी. समिति ने कई बैठकों के बाद संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया.
सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की इकलौती संतान बांसुरी ने कहा कि उनके लालन-पालन के दौरान घर में एक सख्त नियम था कि उन्हें अपनी मां से हिंदी में तथा पिता से अंग्रेजी में बात करनी होती थी जिससे वह दोनों भाषाओं में पारंगत हो गईं.
यादव को पूर्णिया सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संतोष कुमार कुशवाहा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार बीमा भारती के साथ त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना पड़ा रहा है.
कंगना रनौत ने गुरुवार को मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि था वह (सिंह) उन्हें न तो धमकी दे सकते हैं, न वापस भेज सकते हैं, क्योंकि यह (प्रदेश) कांग्रेस नेता के पूर्वजों की रियासत नहीं है.
RJD Lok Sabha Elections 2024 Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शनिवार 13 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र का नाम परिवर्तन पत्र रखा है और इसे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया है. आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में लोगों से तरह-तरह के वादे किए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि 70 साल तक केवल एक परिवार की चिंता करने वाली पार्टी के कारनामों के बारे में जनता अब जान चुकी है. निश्चित तौर पर जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने जा रही है.
आप नेता संजय सिंह ने भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को लोकतंत्र बचाने और तानाशाही खत्म करने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देगी.