Voting Selfie Contest: राजस्थान के जयपुर में एक अनूठा नवाचार देखने को मिला है. लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट रखा गया है. इसमें विजयी होने वाले को इनाम मिलेगा.
भारत में बीते 73 साल में 17 लोकसभा चुनाव हुए हैं. लेकिन अब तक किसी चुनाव में 70% वोटिंग भी नहीं हुई है. बीते लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी. लेकिन यह 67% के करीब ही था.
Lok sabha chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में मोदी सरकार के 8 मंत्रियों की भी किस्मत दांव पर लगी है. इनमें नागपुर से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अलवर से पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, डिब्रूगढ़ से आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आदि हैं.
Lok Sabha Election 2024 first Phase Voting: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. हालांकि, 2019 में भाजपा इनमें से कई सीटों पर चुनाव हार गई थी.
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की पहली वोटिंग आज यानी 19 अप्रैल को है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर की साख दांव पर लगी है.
Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा.
Robert Vadra Birthday: गांधी परिवार के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का 18 अप्रैल, 2024 को 55वां बर्थडे था. प्रियंका और राहुल भी उनका बर्थडे मनाने पहुंचे.
तोलानी ने दावा किया कि वह आठ बार लोकसभा चुनाव और आठ बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं तथा तीन बार महापौर पद के लिए नगरीय निकाय चुनावों में भी किस्मत आजमा चुके हैं.
How To Caste A Vote: लोकसभा चुनाव 2024 में 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. इन्हें वोट देने से पहले कुछ जरूरी बातें पता कर लेनी चाहिए. जैसे बूथ का पता और वोटर लिस्ट में नाम.
SC on EVM: सुप्रीम कोर्ट में दर्ज एक याचिका में खा गया है कि केरल में एक मॉक पोल के दौरान EVM मशीनों में BJP के अधिक वोट रिकॉर्ड हुए. कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
Kaisarganj BJP Candidate: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा, हर किसी के मन में इस सवाल का जवाब जानने की दिलचस्पी है क्योंकि इस सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह है जो भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. यह मामला अब कोर्ट में पहुंच चुका है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि बीजेपी कैसरगंज से बृजभूषण का टिकट काटती है या फिर उन पर भरोसा दिखाती है.
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी के उम्मीदवार नितिन गडकरी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान उनके एक वक्तव्य की काफी चर्चा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि मैंने कोई भेदभाव किया है तो मुझे वोट देने की आवश्यकता नहीं है. मुझे जो भी पहचान मिली है वो नागपुर के लोगों की है.
पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सु.), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है. 'इंडिया' गठबंधन ने आठ में से सात सीटों पर सपा और एक सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी उतारा है.