नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) किसी भी परिचय की मोहजात नहीं हैं. उन्होंने अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है.
लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं अनुष्का
फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. वह साल 2018 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म जीरो (Zero) में नजर आईं थी.
बेशक अनुष्का इन दिनों फिल्मों से दूर हो, लेकिन वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अनुष्का अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज के जरिए तारीफें बटोरती रहती हैं.
झड़ते बालों से परेशान हुईं अनुष्का
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वह मां बनी हैं और इस फेज को एंजॉय कर रही हैं. वह अपना पूरा समय अपनी बेटी वामिका (Vamika) को दे रही हैं. प्रेंग्नेंसी के कुछ साइड एफेक्ट्स आम होते हैं. जिसमें वजन बढ़ना और बालों का झड़ना जैसी समस्याएं शामिल होती हैं.
ये भी पढ़ें- विद्या बालन की साड़ी के प्रिंट ने खींचा ध्यान, अब कीमत जानने के लिए उतावले हुए फैंस
न्यू हेयरकट फ्लॉन्ट करती नजर आईं अनुष्का
इन दिनों अनुष्का भी झड़ते बालों से काफी परेशान हैं. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपना न्यू हेयरकट फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और येलो कलर के जैकेट पहनी हुई है. अनुष्का शर्मा प्रेंग्नेंसी के बाद से ही झड़ते बालों से परेशान थीं, इसलिए अब उन्होंने नया हेयरकट करवाया है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन कपूर का निक नेम? मजेदार है किस्सा
कैप्शन लिख कहा धन्यवाद
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'बेबी के होने के बाद जब आपके बाल झड़ने लग जाएं तो आपको एक नया हेयरकट कराने की प्रेरणा मिलती है. इसके लिए मैं @georgenorthwood की शुक्रगुजार हूं, आप शानदार हैं'. दरअसल, इस मुश्किल वक्त में अनुष्का को नए हेरयड्रेसर से एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मिलाया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.