नई दिल्ली: Pulkit Samrat Birthday: बॉलीवुड के फुकरे यानी पुलकित सम्राट आज अपना 38वां वसंत मना रहे हैं. पुलकित का जन्म 29 दिसंबर 1983 दिल्ली की पंजाबी फैमिली में हुआ था. उनके पिता सुनील सम्राट एक बिजनेसमैन हैं. पुलकित सम्राट की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई है. ग्रेजुएशन और एडवर्टाइजिंग के कोर्स के बाद उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला था. कोर्स को बीच में ही छोड़कर पुलकित माया नगरी पधार गए थे और यहीं से शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर.
उधार के पैसों से गर्लफ्रेंड को दिया गिफ्ट
पुलकित सम्राट ने इस किस्से को खुद शेयर किया था. मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि 'मैं जब स्कूल में पढ़ता था तो मुझे बहुत प्रपोजल मिलते थे. मेरे सीनियर्स के प्रपोजल मेरे पास आते थे. मैं सातवीं क्लास में था तो उस समय में मेरी एक गर्लफ्रेंड थी.
मैं अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर उसे वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट दिया करता था. एक दिन मैंने सोचा था दुकानदार के उधार के पूरे पैसे चुका देता हूं. मेरी किस्मत खराब थी और उसी दिन दुकानदार मेरे घर पहुंच गया और मां के सामने सारी पोल पट्टी खोल कर रख दी.
चप्पल से हुई कुटाई
एक्टर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि उस दिन मेरा घर जाने का बिल्कुल मन नहीं था, क्योंकि मुझे पता चल चुका था कि वो मेरे घर पर पहुंच चुका है. जब मैं पहुंचा तो मेरी मां ने मेरी चप्पलों से कुटाई रखी. पुलकित सम्राट उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की.
आज वह मेहनत के दम पर बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पुलकित सम्राट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी.
‘फुकरे’ ने बदले सितारे
पुलकित सम्राट ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया , लेकिन उनके करियर ने कटवट फिल्म ‘फुकरे’ से ली. पुलकित ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से किया था. लेकिन उन्हें नाम साल 2013 में आई ‘फुकरे’ फिल्म से मिला. इसके बाद पुलकित कई फिल्मों ‘डॉली की डॉली’, ‘बंगिस्तान’, ‘सनम रे’, ‘फुकरे रिटर्न्स’ ,’वीरे दी वेडिंग’ ‘पागलपंती’ और ‘हाथी मेरे साथी’ में नजर आए.
इसे भी पढ़ें: Anupama upcoming twist: छोटी अनु के मन आएगी अनुपमा के लिए नफरत, शो में आएगा ये ट्विस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.