इंदौर में डॉक्टरों पर पथराव के बाद राहत इंदौरी बोले शर्म से सिर झुका

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी वीडियो सामने आई जिसने इंसानियत पर ही सवाल खड़ा कर दिया. इंदौर के जब एक इलाके में स्वास्थकर्मियों की टीम पहुंची तो उनपर मौजूदा लोगों ने पथराव कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है जिसे देख मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी ने कहा कि यह देख उनका सर शर्म से झुक गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 2, 2020, 06:02 PM IST
    • इंदौर मामले पर राहत इंदौरी ने किया ट्वीट
    • शर्म से सर झूकने की कहीं बात
इंदौर में डॉक्टरों पर पथराव के बाद राहत इंदौरी बोले  शर्म से सिर झुका

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर इंसान वहां मौजूद लोगों की निंदा कर रहे हैं.

करीना ने इंस्टाग्राम पर लगा दी अर्जुन कपूर की क्लास.

बता दें कि इंदौर के टाट पट्टी इलाके में जब स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम कुछ कोरोना वायरस मरीजों की जांच के लिए वहां पहुंची तो वहां के लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को वहां आकर मामला हाथ में लेना पड़ा. जब इस महामारी के समय सबको समझदारी दिखानी चाहिए तो उस दौरान ऐसी वीडियो देख हर किसी का गुस्सा फूट पड़ा. दिन रात देशवासियों की सेवा में लगे डॉक्टरों पर ही लोगों ने पथराव कर दिया.

इस वीडियो को देख मशहुर शायर डॉ राहत इंदौरी ने ट्वीट किया. इंदौरी साहब ने कहा इस वीडियो को देख मेरा सर शर्म से झूक गया. इसके साथ ही इंदौरी साहब ने कहा कि इंदौर तो पढ़ा-लिखा इतना तमीज वाला शहर है वहां के लोगों को क्या हुआ है. जो लोग आपके लिए आ रहे हैं, आपके हालात और मदद के लिए आ रहे हैं. उनके साथ जैसा व्यवहार किया गया है वह देख पूरा हिंदूस्तान हैरत में है. डॉक्टर व पुलिस ये सब हमारे मददगार है और अगर आप इनकी मदद करेंगे तो वक्त कल हमारी मदद करेगा.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़